मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार
दिल्ली: मलयालम फिल्मों के जाने- माने अभिनेता मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। जिसकी जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया X के जरिए शनिवार को देते हुए लिखा- मोहनलाल को यह पुरस्कार दिये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि अभिनेता को यह सम्मान मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।
Read More: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला: H1B वीज़ा फीस $1 लाख, जानें किस पर पड़ेगा सीधा असर

सूचना मंत्रालय ने दी जानकारी
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में कहा , “ दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफ़ारिश पर भारत सरकार को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि श्री मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 प्रदान किया जाएगा।” उनकी सिनेमाई यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। यह सम्मान उन्हें 23 सितम्बर 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।
🎬 दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित होंगे महान अभिनेता श्री मोहनलाल! 🌟
— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (@MIB_Hindi) September 20, 2025
उनकी सिनेमाई यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। 🎞️
यह सम्मान उन्हें 23 सितम्बर 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा। pic.twitter.com/ltZc8QM6KV
पोस्ट में कहा गया है “ मोहनलाल की उल्लेखनीय सिनेमा यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है! इस महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उनकी बेजोड़ एवं बहुमुखी प्रतिभा और अथक परिश्रम ने भारतीय फ़िल्म इतिहास में एक स्वर्णिम मानक स्थापित किया है। ”
Read More: जन-धन योजना अकाउंट हो सकता है बंद, 30 सितंबर से पहले करा ले Re-KYC
पीएम मोदी ने दी हार्दिक शुभकामना
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X के जरिए पोस्ट करके शुभकामना देते हुए लिखा- मोहनलाल जी उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं। दशकों के समृद्ध कार्य के साथ, वे मलयालम सिनेमा और रंगमंच के एक अग्रणी प्रकाश स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं और केरल की संस्कृति के प्रति अत्यंत समर्पित हैं।
Shri Mohanlal Ji epitomises excellence and versatility. With a rich body of work spanning decades, he stands as a leading light of Malayalam cinema, theatre and is deeply passionate about the culture of Kerala. He has also delivered remarkable performances in Telugu, Tamil,… https://t.co/4MWI1oFJsJ pic.twitter.com/P0DkKg1FWL
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2025
उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी उल्लेखनीय अभिनय किया है। विभिन्न माध्यमों में उनकी सिनेमाई और नाट्य प्रतिभा वास्तव में प्रेरणादायक है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई। उनकी उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहें, यही कामना है।
अभिनेता मोहनलाल का आया रिएक्शन
I am deeply humbled and profoundly honored to receive The Dadasaheb Phalke Award. My heartfelt gratitude to Hon’ble Prime Minister Narendra Modi Ji for your kind words and blessings, they fill me with encouragement and joy. I remain ever indebted to the art of cinema and to all… https://t.co/yMwNrNHMYm
— Mohanlal (@Mohanlal) September 20, 2025
वहीं पीएम की बधाई देने के बाद अभिनेता मोहनलाल ने लिखा- “दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाकर मैं बेहद विनम्र और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्नेहपूर्ण शब्दों और आशीर्वाद के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहन और आनंद से भर दिया है। मैं सिनेमा की कला और उन सभी लोगों का सदैव ऋणी रहूँगा जिनकी प्रेरणा और सहयोग ने मेरे सफ़र को रोशन किया।”