मंदिर-मस्जिद पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों पर सख्त कार्रवाई शुरू
Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंदिर-मस्जिद पर लगे अवैध लाउडस्पीकर को लेकर लखनऊ डीजीपी के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की गई है और राज्य भर में लाउडस्पीकरों को उतारने का अभियान शुरू कर दिया गया हैं।
DGP के आदेश एक्शन शुरू

आपको बताते चले कि DGP के आदेश पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से राजधानी में यह कार्रवाई की गई और पुलिस द्वारा मंदिरों और मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकरों को उतारा गया। असल में यह एक्शन लाउडस्पीकरों से आवाज को कम करने के लिए सभी धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लिया गया है। यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण को रोकने और निर्धारित सीमा का पालन करवाने के लिए की गई। जानकारी के लिए बताते चले कि पुलिस प्रशासन की तरफ से कई दिनों को यह अभियान चलाया जाएगा।
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली मिलान से जीवन सुखमय होगा
जानें कहां से उतारे गए लाउडस्पीकर
असल में योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर्स की तेज आवाज से होने वाला ध्वनि प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके बाद लखनऊ में ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया है। जिसमें लखनऊ में आज धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउड स्पीकर वजीरगंज के गोलागंज इलाके में पुलिस की टीम पहुंची और मस्जिदों और मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर और स्पीकर हटवाए।

पुलिस वालों ने मस्जिदों के इमामों और मंदिरों पुजारियों को समझाया कि तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल गैर कानूनी है, इसे उतार लें। धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ इस अभियान में पुलिस की टीम इलाके की मस्जिदों और मंदिर में जा रही है। इलाके में करीब 40 मस्जिद हैं। अधिकतर मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगे हैं किसी में एक और किसी में ज्यादा। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने के बाद पुलिस, बटुक भैरव मंदिर गई। यहां भी स्पीकर थे जिनको उतरवाया गया। इसके बाद गुइन रोड की मस्जिद में ताला लगा था तो उसके मौलवी को बुलाया गया। लाउडस्पीकर हटाने के लिए सीढ़ी मंगाई गई और लाउडस्पीकर हटाए गए।
Read More: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का गैंगस्टर फहीम खान रिहा
जानें यूपी के किन राज्यों में हटा लाउडस्पीकर

डीजीपी के आदेश के बाद राज्यभर में यह कार्रवाई की जा रही है। हर जिले में अतिरिक्त ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों को तत्काल प्रभाव से उतारा जा रहा है, राज्य के मुजफ्फरनगर जिले में 15 लाउडस्पीकर्स को उतारा गया। इसमें 9 सिविल लाइन थाना इलाके और 6 कोतवाली क्षेत्र से उतरवाए गए। इसके अलावा बरेली में भी प्रशासन की तरफ से लाउडस्पीकर अभियान चलाया गया। शहर के कई प्रमुख स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को उतारा गया। फिलहाल राज्यभर में प्रशासन की तरफ से यह अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने 2022 से यूपी के धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का अभियान शुरू किया था और अब तक यूपी में धार्मिक स्थलों से एक लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर्स हटाये जा चुके हैं। वहीं, डेढ़ लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर्स की आवाज कम की जा चुकी है।
