मॉरीशस के विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पीएम मोदी ने की आर्थिक पैकेज की घोषणा
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस और भारत को एक परिवार करार देते हुए कहा- दोनों देशों के सपने एक हैं और भारत ने मॉरिशस की ढांचागत विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी आवशयकताओं को पूरा करने के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।
Read More: लखनऊ मेयर का समय पालन अभियान, समय से आओ-वरना ताला पाओ…
Addressing the press meet with PM Dr. Navinchandra Ramgoolam of Mauritius.@Ramgoolam_Dr
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2025
https://t.co/UC4Ly08nDY
पीएम मोदी ने की मॉरीशस के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा
इसके साथ ही उन्होंने कहा- मॉरीशस के विशेष आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा और समुद्री क्षमता को मजबूत करने के लिए भी भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भारत ने मॉरीशस में आयुष उत्कृष्टता केन्द्र, 500 बेड का सर शिवसागर रामगुलाम राष्ट्रीय अस्पताल, वेटेनरी स्कूल और पशु अस्पताल के निर्माण सहयोग का भी निर्णय लिया है।
Experiencing the sacred connect with the Holy Ganga.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 11, 2025
PM @Ramgoolam_Dr of Mauritius witnessed Ganga Aarti at Varanasi today.
This spiritual experience symbolises the timeless bonds of faith and tradition that bind 🇮🇳 and 🇲🇺. pic.twitter.com/jwrLPUtbLB
दोनों देशों ने हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किये हैं। इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास तथा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने भी मॉरीशस विश्वविद्यालय के साथ समझौते किये हैं।
Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जानें श्वास और नाड़ी से जीवन का रहस्य
दोनों देश के भविष्य लिए पीएम मोदी बड़ा निर्णय
Taking greater strides in the steadfast India-Mauritius ties 🇮🇳🇲🇺
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 11, 2025
With multiple agreements in the fields of science & technology, hydrography, and power, the two nations have further strengthened the bilateral relations.#IndiaMauritiusTies pic.twitter.com/G0fMx6kxPN
पीएम मोदी ने भारत की यात्रा पर आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचन्द्र रामगुलाम के साथ गुरुवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस वक्तव्य में यह घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय और प्राथमिक साझेदार होना भारत के लिए गर्व की बात है और इसे ध्यान में रखते हुए भारत ने मॉरीशस की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से उसके लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज के बारे में निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा- “आज हमने मॉरीशस की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज पर निर्णय लिया है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करेगा, रोज़गार के नए अवसर पैदा करेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा। ” पीएम मोदी ने कहा – यह सहायता नहीं बल्कि दोनों देशों के साझा भविष्य के लिए निवेश है।