चुनावदेश दुनिया

मेरी उस मां का क्या गुनाह, RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई

PM Modi in Bihar: बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी की रैली में उनकी मां को दी गई गाली और आपत्तिजनक शब्दों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं…ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है…ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।

Read More: बिहार में मोदी की दहाड़: RJD का अत्याचार, कांग्रेस का वार, मां का अपमान- नहीं सहेंगे..

आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मां को गालियां दी गईं- पीएम मोदी

वहीं अपने मां के लिए कांग्रेस-आरजेडी की रैली में बोले गए आपत्तिजनक शब्दों को लेकर पीएम ने कहा- उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि समृद्ध परंपरा वाले बिहार में ऐसी स्थिति पैदा होगी, जहां मां के सम्मान को ठेस पहुंचाई जाएगी। पीएम मोदी ने कहा- “मां ही तो हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारा संस्कार होती है। मगर कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी न तो मैंने कल्पना की थी, न किसी बिहार के भाई-बहन ने की होगी और न ही हिंदुस्तान के किसी नागरिक ने ऐसा सोचा होगा।”

उन्होंने आगे कहा – बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा- “ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं, बल्कि भारत की हर मां, बहन और बेटी का अपमान हैं।

मुझे पता है, जो पीड़ा मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां-बेटी के सम्मान को चोट पहुंची है।” बिहार की परंपरा में मां का सम्मान सर्वोपरि है और ऐसे अपमानजनक शब्द सुनकर पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां को देवता के समान दर्जा दिया गया है और इस तरह के शब्द हमारी सभ्यता और संस्कार पर हमला हैं।

RJD और कांग्रेस वालों से आपको जवाब मांगना चाहिए।

  • हर गली-मोहल्ले से एक ही आवाज आनी चाहिए –
  • मां को गाली… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
  • इज्जत पर वार… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
  • RJD का अत्याचार… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
  • कांग्रेस का वार…नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
  • मां का अपमान… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…

Read More: उत्तराखंड सरकार का सेवानिवृत्त अग्निवीरों को बड़ा तोहफा- मिलेगा 10% आरक्षण

पीएम मोदी- मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं फिर भी…

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मुझे पता है कि आप सभी को, बिहार की हर मां को, बिहार की हर बेटी को और बिहार के हर भाई को कितना बुरा लगा। मैं जानता हूं कि जितनी तकलीफ मुझे हुई, उतनी ही तकलीफ आपको भी हुई। जब इतनी सारी माताएं और बहनें मेरे साथ हैं, तो आज मैं यह दुख आप सबके साथ साझा कर रहा हूं, ताकि इसे मैं सहन कर सकूं।” हमारी सरकार के लिए मां की गरिमा, उसका सम्मान, उसका स्वाभिमान बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है।

पीएम मोदी ने कहा, “अब मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें इस तरह से अपमानित किया गया। हर मां अपने लगन और तपस्या से परिवार को पालती है। मां का स्थान देवी-देवताओं से ऊपर है।” प्रधानमंत्री ने भावनात्मक रूप से जनता से जुड़ते हुए कहा कि बिहार की हर मां और बेटी इस घटना से आहत हुई हैं।

उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले 50-55 साल से देश की सेवा की है और हमेशा महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरि रखा है। उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था। इसलिए, मुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा, खुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी।

मेरी उस उस मां का क्या गुनाह

पीएम मोदी ने आगे कहा- आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है।

मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गई। उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था। इसलिए, मुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा, खुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी।

https://www.indiatv.in/bihar/bihar-pm-narendra-modi-said-my-mother-was-abused-from-congress-platform-nobody-imagined-this-2025-09-02-1159879

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *