बिहार में मोदी की दहाड़: RJD का अत्याचार, कांग्रेस का वार, मां का अपमान- नहीं सहेंगे..
PM Modi in Bihar: बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी की रैली में उनकी मां को दी गई गाली और आपत्तिजनक शब्दों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं…ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है…ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।
▶️#बिहार में #आरजेडी #कांग्रेस के मंच से मेरी मां को #गालियां दी गईं
— The Voice Of Hind (@thevoiceofhind) September 2, 2025
▶️ये गालियां सिर्फ मेरी मां का #अपमान नहीं है।
▶️ये देश की सभी मां-बहन-बेटी का अपमान है।@BJP4India @narendramodi @INCIndia @RJDforIndia #Bihar #RJD –#Congress #elections #thevoiceofhind #TVH #तेजा_दशमी pic.twitter.com/4d8Jlqxy3y
भारत महिलाएं की हो सशक्त
आपको बताते चले कि आज मंगलवार यानी की 2 सितंबर को बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी गए हुए थे उन्होंने कहा- आज मंगलवार के दिन बहुत मंगल काम की शुरुआत हो रही है। बिहार की माताओं-बहनों को आज एक नई सुविधा जीविका निधि साख सहकारी संघ मिलने जा रही है।
Read More: उत्तराखंड सरकार का सेवानिवृत्त अग्निवीरों को बड़ा तोहफा- मिलेगा 10% आरक्षण
इससे गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिलेगा, उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। इससे वो जो काम या व्यवसाय करती है, उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी। मुझे ये देखकर भी बहुत खुशी है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा- विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है, भारत की सशक्त महिलाएं। इसलिए महिलाओं को सशक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि उनकी जिंदगी से हर प्रकार की मुश्किलें कम हों। इसलिए, हम माताओं-बहनों-बेटियों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए अनेक काम कर रहे हैं।
बिहार लंबी लड़ाई लड़कर उस अंधेरे से बाहर निकला है।
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
RJD को हटाने और बार-बार हराने में बिहार की आप सभी महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका रही है।
इसलिए, RJD हो या कांग्रेस, ये लोग आज सबसे ज्यादा आप सभी महिलाओं के प्रति भी बौखलाए हुए हैं।
ये लोग आपसे बदला लेना चाहते हैं, ये मौके की तलाश… pic.twitter.com/mEgoY2wM38
आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मां को गालियां दी गईं- पीएम मोदी
वहीं अपने मां के लिए कांग्रेस-आरजेडी की रैली में बोले गए आपत्तिजनक शब्दों को लेकर पीएम ने कहा- उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि समृद्ध परंपरा वाले बिहार में ऐसी स्थिति पैदा होगी, जहां मां के सम्मान को ठेस पहुंचाई जाएगी। पीएम मोदी ने कहा- “मां ही तो हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारा संस्कार होती है। मगर कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी न तो मैंने कल्पना की थी, न किसी बिहार के भाई-बहन ने की होगी और न ही हिंदुस्तान के किसी नागरिक ने ऐसा सोचा होगा।”
उन्होंने आगे कहा – बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा- “ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं, बल्कि भारत की हर मां, बहन और बेटी का अपमान हैं। मुझे पता है, जो पीड़ा मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां-बेटी के सम्मान को चोट पहुंची है।” बिहार की परंपरा में मां का सम्मान सर्वोपरि है और ऐसे अपमानजनक शब्द सुनकर पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां को देवता के समान दर्जा दिया गया है और इस तरह के शब्द हमारी सभ्यता और संस्कार पर हमला हैं।
पीएम मोदी- मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं फिर भी…
RJD के दौर में जब बिहार में अपराध और अपराधी बेलगाम थे।
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
जब हत्या, फिरौती और बलात्कार सामान्य बात थी।
RJD सरकार हत्यारों और बलात्कारियों को संरक्षण देती थी।
RJD के उस राज की सबसे ज्यादा चोट किसे उठानी पड़ती थी?
बिहार की महिलाओं को उठानी पड़ती थी।
– पीएम @narendramodi
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मुझे पता है कि आप सभी को, बिहार की हर मां को, बिहार की हर बेटी को और बिहार के हर भाई को कितना बुरा लगा। मैं जानता हूं कि जितनी तकलीफ मुझे हुई, उतनी ही तकलीफ आपको भी हुई। जब इतनी सारी माताएं और बहनें मेरे साथ हैं, तो आज मैं यह दुख आप सबके साथ साझा कर रहा हूं, ताकि इसे मैं सहन कर सकूं।” हमारी सरकार के लिए मां की गरिमा, उसका सम्मान, उसका स्वाभिमान बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है।
Read More: यूपी में जीवन रक्षा-सबकी सुरक्षा के लिए, नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान शुरू
पीएम मोदी ने कहा, “अब मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें इस तरह से अपमानित किया गया। हर मां अपने लगन और तपस्या से परिवार को पालती है। मां का स्थान देवी-देवताओं से ऊपर है।” प्रधानमंत्री ने भावनात्मक रूप से जनता से जुड़ते हुए कहा कि बिहार की हर मां और बेटी इस घटना से आहत हुई हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले 50-55 साल से देश की सेवा की है और हमेशा महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरि रखा है। उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था।
इसलिए, मुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा, खुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी।
मां को गाली देने वाली सोच, बहन को गाली देने वाली सोच, महिलाओं को कमजोर समझती है।
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
ये मानसिकता महिलाओं को शोषण और अत्याचार की वस्तु मानती है।
इसलिए, जब-जब महिला विरोधी मानसिकता को सत्ता मिली है, सबसे ज्यादा तकलीफें माताओं-बहनों-बेटियों को ही झेलनी पड़ी है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/m0528TGje4
माताओं-बहनों की सेवा का एक बहुत बड़ा महायज्ञ
केंद्र सरकार आज मुफ्त राशन की योजना भी चला रही है। इस योजना ने हर मां को, इस चिंता से मुक्ति दिलाई है कि आज घर में बच्चों का पेट कैसे भरेगा। महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए हम उन्हें लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखी भी बना रहे हैं। ये सारी योजनाएं माताओं-बहनों की सेवा का एक बहुत बड़ा महायज्ञ है।
कोई पिछड़ा, अति-पिछड़ा आगे बढ़ जाए, ये कांग्रेस को तो कभी बर्दाश्त नहीं हुआ है!
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
इनको लगता है, नामदारों का तो अधिकार है कामदारों को गालियां देना… इसलिए ये गालियों की झड़ी लगा देते हैं।
– पीएम @narendramodi https://t.co/ZhSpiaCaPd
आज इस कार्यक्रम में मैं आपको ये भरोसा देता हूं कि आने वाले महीनों में बिहार की NDA सरकार इस अभियान को और तेज करने जा रही है। हमने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए, ताकि उन्हें खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति मिले। हमने पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के घर बनवाए और इसमें ये भी ध्यान रखा कि वो घर हो सके तो महिलाओं के नाम पर हो। महिला जब घर की मालकिन होती है, तो उसकी आवाज का भी वजन बढ़ जाता है।
कुछ दिनों बाद नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने वाला है। पूरे देश में नवदुर्गा की पूजा होगी, यानी मां के नौ रूपों की पूजा होगी। लेकिन, बिहार और पुरबिया इलाके में नवदुर्गा के साथ सतबहिनी पूजा की परंपरा भी पीढ़ियों से है। मां के रूप में सात बहनों की पूजा की परंपरा, मां के प्रति श्रद्धा और विश्वास, ये बिहार की पहचान है।
RJD और कांग्रेस वालों से आपको जवाब मांगना चाहिए।
RJD और कांग्रेस वालों से आपको जवाब मांगना चाहिए।
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
हर गली-मोहल्ले से एक ही आवाज आनी चाहिए-
मां को गाली… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
इज्ज़त पर वार… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
RJD का अत्याचार… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
कांग्रेस का वार…नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…… pic.twitter.com/Oqos2xI2tS
- हर गली-मोहल्ले से एक ही आवाज आनी चाहिए –
- मां को गाली… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
- इज्जत पर वार… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
- RJD का अत्याचार… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
- कांग्रेस का वार…नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
- मां का अपमान… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
एक गरीब मां ऐसे ही तपकर अपने बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देती है, ऊंचे संस्कार देती है।
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
इसलिए मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है।
बिहार के ही संस्कार हैं और हर बिहारी के मुंह से तो ये बात यूंही निकलती है – माई के स्थान, देवता पीतर से भी ऊपर होला!
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/1ys7f5G4PX
खानदानी युवराज नहीं समझ सकते मां की तपस्या- पीएम मोदी
एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा, ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है। लेकिन देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया। ये बात नामदारों को पच नहीं रही है। कोई पिछड़ा, अति-पिछड़ा आगे बढ़ जाए, ये कांग्रेस को तो कभी बर्दाश्त नहीं हुआ है।
मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है।
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
मुझे मां भारती की सेवा करनी थी, इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था।
मेरी उस मां को, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है,… pic.twitter.com/Jm96E01Dxm
मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे मां भारती की सेवा करनी थी, इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। मेरी उस मां को, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है… मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। ये बहुत ही दु:ख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है।
RJD सभी महिलाओं से बदला लेना चाहती
मैं बिहार की जनता के सामने, माँ को गाली देने वालों से कहना चाहता हूं… मोदी तो तुम्हें एक बार माफ कर भी देगा… लेकिन, भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है। क्योंकि RJD जैसे दल कभी महिलाओं को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते… और इसलिए ही ये महिला आरक्षण तक का पुरजोर विरोध करते हैं।
बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ… उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं…
ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है… ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।
मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है।… pic.twitter.com/lpPXTD8DgF
बिहार लंबी लड़ाई लड़कर उस अंधेरे से बाहर निकला है। RJD को हटाने और बार-बार हराने में बिहार की आप सभी महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका रही है। इसलिए, RJD हो या कांग्रेस, ये लोग आज सबसे ज्यादा आप सभी महिलाओं के प्रति भी बौखलाए हुए हैं। ये लोग आपसे बदला लेना चाहते हैं, ये मौके की तलाश में हैं, ताकि आपको सजा दे सकें।
RJD हत्यारों और बलात्कारियों को संरक्षण देती
एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा, ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते।
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है।
लेकिन देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद… pic.twitter.com/kCfz3Uw2yg
आप सभी जानते है कि RJD के दौर में जब बिहार में अपराध और अपराधी बेलगाम थे। जब हत्या, फिरौती और बलात्कार सामान्य बात थी। RJD सरकार हत्यारों और बलात्कारियों को संरक्षण देती थी। RJD के उस राज की सबसे ज्यादा चोट किसे उठानी पड़ती थी? बिहार की महिलाओं को उठानी पड़ती थी। मां को गाली देने वाली सोच, बहन को गाली देने वाली सोच, महिलाओं को कमजोर समझती है।
एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते।
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं।
देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/fUt7yTI9MO
ये मानसिकता महिलाओं को शोषण और अत्याचार की वस्तु मानती है। इसलिए, जब-जब महिला विरोधी मानसिकता को सत्ता मिली है, सबसे ज्यादा तकलीफें माताओं-बहनों-बेटियों को ही झेलनी पड़ी है। कोई पिछड़ा, अति-पिछड़ा आगे बढ़ जाए, ये कांग्रेस को तो कभी बर्दाश्त नहीं हुआ है!इनको लगता है, नामदारों का तो अधिकार है कामदारों को गालियां देना… इसलिए ये गालियों की झड़ी लगा देते हैं। इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए। लेकिन, आपने देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया। ये बात नामदारों को पच नहीं रही है।