भारतीय निर्यात पर मैक्सिको की बड़ी टैरिफ मार, 1400 प्रोडक्ट्स महंगे
Tariff: अमेरिका के भारत में टैरिफ लगाएं जाने के बाद अब 10 दिसंबर को मैक्सिको की सीनेट ने की संसद में यह बिल पास किया है कि एशियाई देशों के करीब 1400 प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाया या बढ़ाया जाएगा जिसके नियम नए साल से लागू होंगे।
Read More: UNESCO ने दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया
मैक्सिको का टैरिफ

आपको बताते चले कि अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की तरह प्रोटेक्शनिस्ट (संरक्षणवादी) नीति अपनाते हुए मैक्सिको भी एशियाई देशों पर भारी टैरिफ लगा रहा है जिसमें चीन, भारत, साउथ कोरिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे एशियाई देशों पर 50% तक टैरिफ लगाने का प्रावधान है। यानी की साफ है कि मैक्सिको में एक्सपोर्ट होने वाले ऑटोमोबाइल, ऑटो पार्ट्स, कपड़े, जूते-चप्पल, प्लास्टिक, स्टील, फर्नीचर, खिलौने, एल्यूमिनियम और कांच से जुड़े सामान महंगे होंगे। इसका असर उन पर ज्यादा होगा जो देश मैक्सिको के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) नहीं रखते हैं।
भारत और मैक्सिको के बीच का व्यापार
मेक्सिको ने भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। वहां की संसद ने इससे जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति शीनबॉम ने सितंबर 2025 में ही यह प्रस्ताव रखा था जिसे लोअर हाउस ने 10 दिसंबर को मंजूरी दी और वह इसे जल्द साइन करने वाली हैं।

खबरों की मानें तो बीते कुछ सालों में भारत और मैक्सिको के बीच व्यापार बढ़ा है, 2022 में दोनों देशों के बीच 11.4 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था, 2024 में उछाल के साथ 11.7 अरब डॉलर तक व्यापार हुआ, जो ऑलटाइम हाई है। भारत का मैक्सिको के साथ ट्रेड सरप्लस भी बहुत ज्यादा है, वहीं 2024 में भारत ने मैक्सिको को 8.9 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था, जबकि सिर्फ 2.8 अरब डॉलर का ही सामान आयात किया था।
Read More: सोनिया गांधी को वोटर लिस्ट जालसाजी मामले में कोर्ट का नोटिस
मेक्सिको का नया नियम
नए नियम के तहत 2026 से मेक्सिको कुछ खास उत्पादों जैसे ऑटो, ऑटो पार्ट्स, टेक्सटाइल, कपड़े, प्लास्टिक और स्टील पर 50% तक का टैरिफ लगेगा। वहीं, ज्यादातर अन्य सामानों पर यह दर 35% तक सीमित रहेगी। मेक्सिको को उम्मीद है कि टैरिफ में बदलाव से अगले साल से सरकार को 3.76 बिलियन डॉलर मिलेंगे। इससे सरकार को अपने राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिलेगी।

भारत मेक्सिको को गाड़ियां (खासकर मोटरसाइकिल), बिजली के सामान, मशीनें, ऑर्गेनिक केमिकल, एल्युमीनियम और दवाइयां भेजता है। भारत का निर्यात तेजी से बढ़ा है और इसमें कई नई चीजें भी शामिल हुई हैं। खासकर गाड़ियों और आईटी सेक्टर में अच्छी तरक्की हुई है। ऑटो पार्ट्स और दो/तीन पहियों वाली गाड़ियां दोनों देशों के बीच व्यापार में बहुत अहम हैं।
