मोदी हैं मेरे खास दोस्त- डोनाल्ड ट्रंप
PM Modi-Gor Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मोदी हैं मेरे खास दोस्त हैं, दरअसल भारत में अमेरिका के दूत सर्जियो गोर ने आज यानी की शनिवार 11 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने ट्रंप द्वारा भेजा गया तोहफा भी पीएम को भेट किया साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मैसेज देते हुए पीएम मोदी से कहा- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘एक महान और खास दोस्त’ मानते हैं।

ट्रंप की ओर से पीएम को संदेश और भेट
Read More: India-UK friendship: वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति की नई दिशा
आपको बताते चले कि अमेरिका के भावी दूत सर्जियो गोर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात साथ ही ट्रंप द्वारा साइन की हुई एक तस्वीर भेंट की और खास दोस्ती का ट्रंप का मैसेज भी शोयर किया। इसके साथ ही इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। बताते चले ट्रंप तोहफे में दी गई तस्वीर में आप साफ देख सकते है कि व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साथ की तस्वीर है जोकि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान ली गई थी, साथ ही इस भेट तस्वीर में ट्रंप का संदेश और हस्ताक्षर भी मौजूद हैं। जिसमें संदेश के तौर पर ट्रंप ने लिखा- प्रधानमंत्री महोदय, आप महान हैं।
An honor to be with PM @narendramodi this evening. Our relationship with India will only strengthen over the months ahead! 🇺🇸🇮🇳 https://t.co/g6AbLEOflf
— Sergio Gor (@SergioGor) October 11, 2025
गोर और पीएम की मुलाकात रही खास
आपको बताते चले कि सर्जियो गोर प्रबंधन और संसाधन उप सचिव माइकल जे. रिगास के साथ छह दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं, जहां वे वरिष्ठ भारतीय पदाधिकारियों से मिलेंगे। वहीं भारत में नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात को शानदार बताया और कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा- हमने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
#WATCH | Delhi: US Ambassador-designate to India, Sergio Gor, says, "President Trump considers Prime Minister Modi a great and personal friend. In fact, just before I left for New Delhi, they had an incredible phone call. And that is something that will continue over the weeks… pic.twitter.com/9iHXdAPWk7
— ANI (@ANI) October 11, 2025
हमने महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व पर भी चर्चा की।” गोर ने यह भी कहा -राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना महान और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान और करीबी दोस्त मानते हैं। मेरे नई दिल्ली के लिए रवाना होने से ठीक पहले दोनों नेताओं ने एक अनोखा फोन कॉल किया और यह कुछ ऐसे है जो आने वाले कई हफ्तों और महीनों तक जारी रहेगा।’
Glad to receive Mr. Sergio Gor, Ambassador-designate of the US to India. I’m confident that his tenure will further strengthen the India–US Comprehensive Global Strategic Partnership.@SergioGor pic.twitter.com/WSzsPxrJXv
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2025
पीएम मोदी ने भी सर्जियो गोर से मुलाकात पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखते है- “भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करेगा।”
Read More: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला: H1B वीज़ा फीस $1 लाख, जानें किस पर पड़ेगा सीधा असर
ट्रंप के बेहद खास माने जाते हैं सर्जियो गोर
डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में राष्ट्रपति के कार्मिक निदेशक गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नामित किया था। ट्रंप ने गोर को एक ‘महान मित्र’ बताया और कहा कि वह कई वर्षों से उनके साथ हैं। ट्रंप ने कहा था, “दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए यह जरूरी है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं अपने एजेंडे को पूरा करने और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करने के लिए पूरी तरह भरोसा कर सकूं। सर्जियो एक अद्भुत राजदूत साबित होंगे।”
Pleased to meet Ambassador-designate Sergio Gor of the US today in New Delhi.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 11, 2025
Discussed the India-US relationship and its global significance.
Wish him the best for his new responsibility. @USAmbIndia
🇮🇳🇺🇸 pic.twitter.com/cBMiYeRSVV
भारत और अमेरिका का उज्जवल भविष्य
सर्जियो गोर ने कहा- अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व के तहत मैं दोनों देशों के उज्जवल भविष्य के लिए की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा- यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप का भारत में राजदूत बनकर सेवा कर रहा हूं। मैं इस महत्वपूर्ण रिश्ते को और मजबूत बनाने और दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने के लिए तत्पर हूं।’