नवरात्र पर पीएम मोदी का अरुणाचल को 5100 करोड़ का तोहफ़ा, कांग्रेस पर साधा निशाना
PM Modi Arunachal Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी की सोमवार (22 सितंबर 2025) को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5100 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण कर प्रदेशवासियों को नवरात्र का उपहार दिया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विकास का कामों को हाथ तक नहीं लगाती, यहाँ उनकी पुरानी आदत है। उन्होंने कहा- कांग्रेस की इस आदत से पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हमने यहां के 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी माना है।

5100 करोड़ का प्रदेशवासियों को नवरात्र का उपहार
बतादें कि पीएम मोदी ने आज यानी की सोमवार (22 सितंबर 2025) को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5100 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण कर प्रदेशवासियों को नवरात्र का उपहार दिया। इसमें 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की दो जलविद्युत परियोजना और तवांग में एक अत्याधुनिक सम्मेलन केंद्र की आधारशिला रखी है। इसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- GST सुधारों की सराहना की और कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से कम दरें लागू होने से लोगों को इस त्योहारी सीजन में दोहरी सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा- वह जानते थे कि पूर्वोत्तर का विकास दिल्ली से नहीं किया जा सकता इसलिए उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को इस क्षेत्र में अधिक बार भेजा और वह स्वयं यहां 70 से अधिक बार आए।
Today, I joined the people of Arunachal Pradesh to witness a landmark occasion as Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji laid the foundation stone for development projects worth ₹5,100+ crore for our state, in the presence of Hon’ble Governor Lt. Gen. K.T. Parnaik Ji (Retd.),
— Tapir Gao (Modi Ka Parivar) (@TapirGao) September 22, 2025
1/4 pic.twitter.com/wD2ce6A5JQ
पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा- अरुणाचल की यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है। जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है। यहां का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से देश में नेक्स्ट जेनरेशन वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधार लागू हुए हैं। GST बचत उत्सव की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में जनता जनार्दन को यह डबल बोनस मिला है।
Read More: NextGenGST सुधार कल से लागू ,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम: CAIT
कांग्रेस सरकार ने पल्ला झाड़ा- बीजेपी ने संभाला
पीएम मोदी ने कहा- 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तभी मैंने कांग्रेस की सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान लिया था। हमारी प्रेरणा किसी राज्य में वोटों और सीटों की संख्या नहीं बल्कि राष्ट्र सर्वप्रथम (नेशन फर्स्ट) की भावना है। हमारा एक ही मंत्र ‘नागरिक देवो भव:’ है। जबकि कांग्रेस का यह मानना था कि इस प्रदेश में कम लोग हैं, लोकसभा की सिर्फ दो ही सीटें हैं, तो क्यों अरुणाचल पर ध्यान दिया जाए। कांग्रेस की सोच से अरुणाचल को, पूरे पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान हुआ। हमारा पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्रा विकास में पीछे छूट गया।
Also present were Hon'ble State President Shri @KalingMoyongBJP Ji, Hon'ble Ministers, HMLAs, and the spirited people of Arunachal Pradesh.
— Tapir Gao (Modi Ka Parivar) (@TapirGao) September 22, 2025
4/4 pic.twitter.com/eCIrRe54YK
पीएम मोदी ने कांग्रेस की असलियत दिखाते हुए कहा- ‘‘कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती। कांग्रेस की इस आदत से पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान हुआ।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व सरकारें जो सीमा से सटे गांव थे, उन्हें ‘लास्ट विलेज’ कहकर पल्ला झाड़ लेती थीं और यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन होता गया।
विकास की किरण आते-आते कई दशक लगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर की कांग्रेस द्वारा अनदेखी किये जाने पर कहा कि हमारे अरुणाचल प्रदेश में वैसे तो सूर्य की किरण सबसे पहले आती हैं लेकिन दुर्भाग्य से यहां विकास की किरण आते-आते कई दशक लग गए। इसका कारण जो लोग दिल्ली में बैठकर देश चला रहे थे, उन्होंने अरुणाचल को हमेशा नजर अंदाज किया।
मगर बीजेपी की सरकार यहां बहुत बदलाव हुआ, पीएम मोदी ने कहा कि जिन क्षेत्रों को कभी सड़क निर्माण के लिए असंभव माना जाता था, वहां अब आधुनिक हाइवे हैं। उन्होंने कहा-‘‘सेला सुरंग जो कभी अकल्पनीय थी अब अरुणाचल की गौरवशाली पहचान बन गई है। होलोंगी हवाई अड्डे पर एक नया टर्मिनल है और दिल्ली के लिए सीधी उड़ानें हैं। इससे छात्रों और पर्यटकों के लिए यात्रा आसान हुई है और किसानों को अपनी उपज बड़े बाजारों तक भेजने में भी मदद मिली है।’’
आगे बढ़ रहा अरुणाचल: पीएम मोदी
Modi govt. leads Arunachal Pradesh to peak of progress.
— Amit Shah (@AmitShah) September 22, 2025
The foundation laying of two major hydropower projects along with many development programs by PM Shri @narendramodi Ji today marks a historic occasion. The projects spanning power production, healthcare, connectivity and… pic.twitter.com/xuTOyUONFX
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं का उन्होंने अनावरण किया, वे डबल इंजन सरकार के दोहरे लाभ का उदाहरण हैं। उन्होंने कहा- ‘‘अरुणाचल आगे बढ़ रहा है। आज घोषित नई बिजली परियोजनाएं राज्य को एक प्रमुख बिजली उत्पादक राज्य बनाएंगी, हजारों रोजगार पैदा करेंगी और सस्ती बिजली उपलब्ध कराएंगी। चाहे शिक्षा में सुगमता हो, व्यापार में सुगमता हो, यात्रा में सुगमता हो या इलाज में सुगमता हो, हमारी डबल इंजन सरकार हर नागरिक के जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है।’’
Read More: जन-धन योजना अकाउंट हो सकता है बंद, 30 सितंबर से पहले करा ले Re-KYC
प्रधानमंत्री ने शियोमी जिले में यारजेप नदी पर दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं और तवांग में एक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी। कुल 186 मेगावाट क्षमता वाली तातो-I परियोजना का विकास अरुणाचल प्रदेश सरकार और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नीपको) की ओर से संयुक्त रूप से 1,750 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे सालाना लगभग 802 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है।
The North East is fast emerging as India's powerhouse. Speaking at the launch of projects related to energy, connectivity and healthcare in Itanagar, Arunachal Pradesh. https://t.co/SIrXM5eumI
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
कुल 240 मेगावाट की हेओ परियोजना भी राज्य सरकार और नीपको की ओर से 1,939 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी। इससे हर साल 100 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने का लक्ष्य रखा है।
पीएम मोदी ने अरुणाचल को दिया उपहार
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे। जबकि भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं। यानी भाजपा सरकार ने कांग्रेस की तुलना में अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है और यह सिर्फ टैक्स का हिस्सा है।
As the sun rose today, so did a new chapter in India’s economic journey, with the start of GST Bachat Utsav. And, what better place to be than Arunachal Pradesh, India’s beautiful Land of the Rising Sun.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
In Itanagar, I met local traders and retailers who showcased a vibrant… pic.twitter.com/wqFWGPISkr
तवांग में जिस कन्वेंशन सेंटर की उन्होंने आधारशिला रखी, उसका निर्माण पीएम-देवाइन योजना के तहत 145.37 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसकी क्षमता 1,500 से ज्यादा के बैठने की होगी। पीएम मोदी ने कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवा और अग्नि सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए 1,290 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी शुरुआत की।
GST बजट उत्सव पीएम बोले
GST बजट उत्सव पर पीएम मोदी ने कहा- आज से GST को हमने सिर्फ दो स्लैब तक सीमित कर दिया है पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत। बहुत सारी चीजें अब टैक्स फ्री हो गयी हैं, और बाकी चीजें भी अब सस्ती हो गई हैं। यह जीएसटी बचत उत्सव आपके लिए बहुत यादगार बनने वाला है।
Had a truly memorable welcome in Itanagar this morning. The atmosphere was electrifying, filled with the chants of Vande Mataram and the vibrant presence of Nari Shakti as well as Yuva Shakti. The enthusiasm and affection of the people of Arunachal Pradesh are exceptional. pic.twitter.com/Z4NaWYwsd3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
उन्होंने कहा कि GST सुधारों से रसोई का बजट कम होगा और महिलाओं को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकार हर चीज महंगी होने के बावजूद कर बढ़ाती रही, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगों पर भारी करों का बोझ डाला लेकिन हमारी सरकार ने धीरे-धीरे करों को कम करके उन्हें राहत दी है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा – कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती। कांग्रेस की इस आदत से पूर्वोत्तर राज्यों को बहुत नुकसान हुआ। जहां विकास कार्य करना चुनौती होता था, उसे कांग्रेस पिछड़ा घोषित कर भूल जाती थी। जो सीमा से सटे गांव थे, उन्हें अंतिम गांव कहकर पल्ला झाड़ लेती थी। यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन होता गया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।