मनोरंजन/फोटोगैलरी

नेता और अभिनेता की प्यारी जोड़ी ने शेयर की गुड न्यूज, बोले- ‘1+1=3’…

Parineeti Chopra Announce Pregnancy: नेता राघव चड्ढा और अभिनेता परिणीति चोपड़ा की लाइफ में बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आने वाली है जिसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए परी ने दी है कि वो अब दो से तीन होने वाले हैं।

नेता और अभिनेता की प्यारी जोड़ी ने शेयर की गुड न्यूज, बोले- '1+1=3'...

Read More: भाई के साथ लौट आया Bigg Boss-19 का सीजन, इस बार चलेगी घरवालों की सरकार

परी-राघव ने शेयर की जरूरी जानकारी

आपको बतादें कि परी और राघव की जोड़ी सभी को बहुत ही पसंद आती है ऐसे में उनकी लाइफ में आई खुशी ने उनकी प्यारी सी जुड़ी पर चार चांद लगा दिया हैं। परी ने नन्हे मेहमान की गुड़न्यूज देते हुए कहा- ‘1+1=3’…जिसकी बाद उनके चाहने वालों की और दोस्तों की बधाइयां और शुभकामनाओं की मानों बाढ़ सी आ गई हैं।

इस प्यारे से मेसेज के साथ ही परिणीति और राघव ने एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया हैं, जिसमें वो रिश्ते का हाथ थामें हुए कदम से कदम मिलाकर चलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सभी को वीडियो के जरिए मैसेज भी शेयर किया है कि वो हर पल एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे और नन्हें मेहमान को स्वागत करेंगे। एक्ट्रेस का अनोखा तरीका है यह बताने का कि अब वह मां बनने वाली हैं। हालांकि उन्होंने सीधे-सीधे शब्दों में प्रेग्नेंसी का जिक्र नहीं किया, लेकिन यह संकेत स्पष्ट है कि वह प्रेग्नेंट हैं।

परिणीति चोपड़ा ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

इसके अलावा, उन्होंने अपनी पोस्ट में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह अपने पति राघव के साथ हाथ में हाथ थामें घूमते नजर आ रही हैं, इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- “Our little universe … on its way 🧿🐣💕Blessed beyond measure 🥹🙏”। जिसकी बाद उनके चाहने वाले लोगों की बधाई आ रही हैं साथ ही फैंसने भी जमकर प्यार लूटाया हैं।

Read More: यूपी पुलिस का अलर्ट- ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’ ❤️ दिल दें, OTP नहीं

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी

जैसा कि आप सभी जानते है कि नेता और अभिनेता की जोड़ी सभी को बेहद ही पसंद आती हैं, इस जोड़े ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के आलीशान लीला पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी। वहीं अब उनकी लाइफ में जल्द ही खुशियो की बहार आने वाली है क्योंकि उनके लाइफ में नन्हा मेहमान कोई आने को हैं। आपको बताते चले कि परिणीति और राघव की लव स्टोरी 13 मई, 2023 को नई दिल्ली में हुई उनकी सगाई के बाद से ही सुर्खियों में है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सहित पारिवारिक और राजनीतिक हस्तियाँ शामिल हुई थीं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *