TheVoiceOfHind

1 अगस्त से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव, देखे लिस्ट


तो आईये एक नजर उन बदलें हुए नियमों पर डाल लेते है जो पूरे देश के लिए ही बेहद जरूरी हैं।


1 August Rule change: 1 अगस्त यानी की आज से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव किए गए है तो आईये एक नजर उन बदलें हुए नियमों पर डाल लेते है जो पूरे देश के लिए ही बेहद जरूरी हैं।  

LPG सिलेंडर के दाम: 

LPG कमर्शियल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।

क्रेडिट कार्ड के नियम:

HDFC थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स के जरिए किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर रकम का 1% चार्ज वसूलेगा।

the voice of hind- 1 अगस्त से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव, देखे लिस्ट

गूगल मैप्स के चार्ज: 

गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान।

फास्टैग के नए नियम: 

1 Aug-31 Oct 2024 के बीच FasTag KYC प्रोसेस पूरी करनी होगी। 3 साल से ज्यादा पुराना फास्टैग को बदलकर नया लेना होगा।

CNG-PNG के बदलेंगे रेट!: 

आज ऑयल कंपनियां हवाई ईंधन और CNG-PNG रेट में भी बदलाव करती हैं।

the voice of hind- 1 अगस्त से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव, देखे लिस्ट

ITR भरने पर लगेगा जुर्माना: 

31 जुलाई 2024 तक अपना ITR फाइल नहीं किया है, तो अब आपको जुर्माने भरना होगा।

अगस्त में कुल 13 दिन बैंकों की छुट्टियां: 

भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगस्त में कुल 13 दिन  बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़े आपके काम अटके हैं तो बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें।

the voice of hind- 1 अगस्त से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव, देखे लिस्ट
  • 3 अगस्त (शनिवार) - केर पूजा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 अगस्त - रविवार के चलते देशभर में सार्वजनिक अवकाश।
  • 8 अगस्त (गुरुवार) - तेंडोंग लो रुम फात के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 अगस्त - दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी।
  • 11 अगस्त - रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
  • 13 अगस्त (मंगलवार) - पैट्रियट्स डे में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अगस्त (गुरुवार) - स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के चलते भारत के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 अगस्त - रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
  • 19 अगस्त (सोमवार) - रक्षाबंधन/झूला पूर्णिमा/बीर विक्रम किशोर मानिक्य बहादुर का जन्मदिन में बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 अगस्त (मंगलवार) - श्री नारायण गुरु जयंती के में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 अगस्त - चौथे शनिवार में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 अगस्त - रविवार का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
  • 26 अगस्त (सोमवार) - जन्माष्टमी में बैंक बंद रहेंगे।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें