TheVoiceOfHind

21 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन, आखिर क्यों...


21 दिसंबर को सूर्य की किरणें मकर रेखा के लंबवत होती है और कर्क रेखा को तिरछा स्पर्श करती है।


Smallest Day: आज साल का सबसे छोटा दिन है, इसलिए ही ये बेहद खास भी हैं। दरअसल 21 दिसंबर को सूर्य की किरणें मकर रेखा के लंबवत होती है और कर्क रेखा को तिरछा स्पर्श करती है। यही कारण है इस दिन सूर्यास्त जल्दी हो जाता है और रात भी जल्दी शुरू हो जाती है और इस दिन सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर कम देर पड़ती है। इसलिए आज दिन सिर्फ 10 घंटे 41 मिनट का होगा।

the voice of hind- 21 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन, आखिर क्यों...

जानें क्यों दिन होता है छोटा

बताते चले कि इस लिए ही 21 दिसंबर को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है। जब भारत, यूरोप अमेरिका और एशिया के अन्य देशों में सबसे लंबी रात, यानी सबसे छोटा दिन होता है। इसे विंटर सॉल्सटिस कहा जाता है। इस हिसाब से आज का दिन सिर्फ 10 घंटे 41 मिनट का होगा। माना जाता है कि सर्दी के मौसम में आज 21 दिसंबर को ब्रह्मांड में महत्वपूर्ण खगोलीय घटना देखने को मिलेगी क्योंकि सूर्य देव के दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करने के चलते इस दिन साल का सबसे छोटा दिन होगा।

the voice of hind- 21 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन, आखिर क्यों...

साल का बेहद खास दिन

इसी के साथ सायन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा, जबकि निरयन सूर्य 14 जनवरी संक्रांति पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। जैसा कि हम सभी जानते है कि साल में 365 दिन होते हैं और हर दिन औसत 24 घंटे का होता है, लेकिन साल में चार दिन ही ऐसे होते हैं, जो बेहद ही खास होते है। इन चार दिन में 21 मार्च, 21 जून, 23 सितंबर और 21 दिसंबर आते हैं। इसमें सबसे छोटा, सबसे बड़ा और 21 मार्च व 23 सितंबर को दिन-रात बराबर होंगे।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें