TheVoiceOfHind

6 दिसंबर, जुमे की नमाज पर संभल में अलर्ट, योगी का एक्शन


मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर उपद्रवियों पर यूपी के सीएम ने सख्त ने एक्शन लेने का ऐलान किया हैं।


Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर पहुंची टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला किया था जिसके बाद हिंसा भड़क गई, जिसके बाद हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े थे। वहीं मिली जानकारी के हिसाब से इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद माहौल को देखते हुए पुलिस- प्रशासन को जिले की इंटरनेट सेवा और स्कूलों को बंद करना पड़ा था। वहीं मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर उपद्रवियों पर यूपी के सीएम ने सख्त ने एक्शन लेने का ऐलान किया हैं।

the voice of hind - 6 दिसंबर, जुमे की नमाज पर संभल में अलर्ट, योगी का एक्शन

Read More: प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, गुप्तांग काट कर लिया बदला

सीएम योगी ने दिया निर्देश

बताते चले कि सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हिंसा के दौरान जितनी भी संपत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। वहीं सीएम के निर्देश के बाद यूपी के संभल में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त रुख अपनाते हुए उपद्रवियों के पोस्टर संभल में लगाने जा रही हैं, जिसका डिजाइन फाइनल भी हो गया हैं। इसके साथ ही 6 दिसंबर और जुमे को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर भी हैं।

बताते चले कि जिन लोगों ने जिले में उपद्रव किया, तोड़फोड़ की, उनके पोस्टर अब शहर के चौराहों पर लगाए जाएंगे। पुलिस ने यह भी अनुमान लगाया है कि संभल हिंसा में आगजनी और तोड़फोड़ से करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की वसूली भी उपद्रवियों से की जाएगी।

6 दिसंबर और जुमे नमाज को लेकर अलर्ट

आपको बताते चले कि 6 दिसंबर के दिन ही 1992 में अयोध्या स्थित बाबरी ढांचे को ध्वस्त किया गया था, इसको लेकर जहां हिंदूवादी संगठन 'शौर्य दिवस' मनाते हैं वहीं मुस्लिम संगठन विरोध दर्ज कराते हैं। इसके साथ ही जुमे की नमाज को लेकर भी जिले में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पेंशिया ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हमने 30 मजिस्ट्रेट लगाए हैं। पीस कमेटी की बैठक भी की जा रही है जितने भी मस्जिदों के प्रमुख हैं उन सभी से हमारी बात हुई है। पीस कमेटी की बैठक के बाद वह लोग अपनी बाइट भी सोशल मीडिया पर जारी करेंगे जुम्मे की नमाज शांति से होगी। इसके साथ ही संभल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

एसपी कृष्ण कुमार ने दिया सवालों का जवाब

वहीं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने गुरुवार को कहा- संभल में जो घटना हुई थी, वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों से ही नुकसान की वसूली की जाएगी।

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि संभल में 24 नवंबर को जो घटना हुई वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी। घटना में 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। चार लोगों की मौत हुई थी। उसके अनुक्रम में अभी तक का 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 83 लोगों को प्रकाश में लाया जा चुका है। करीब 400 से ज्यादा लोगों के फोटो की पहचान की जा चुकी है। इनकी पहचान कर जल्द प्रकाश में लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

वहीं पाकिस्तानी कारतूस मिलने के सवाल पर एसपी ने कहा- पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम का खोखा मिला था। बैलिस्टिक जांच के लिए इनको फोरेंसिक टीम द्वारा भेजा जा रहा है। अभी भी नालियों की सफाई नगर निगम के द्वारा करवाई जा रही है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें