TheVoiceOfHind

आज (14-05-2024) का राशिफल, यह जातकों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा


आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है


आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 14-05-2024 के राशिफल की बारें में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशिफल में मिलेगी।  

आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी राशिफल वाले जातक तक पहुंचाएंगे। आपको बतादें कि आज दिनांक 14 मई 2024, संवत 2081, शालीवाहन 1946, सूर्य उत्तरायण, मास - बैशाख, पक्ष - शुक्ल, तिथि - सप्तमी, दिन - मंगलवार, नक्षत्र पुष्य कर्क राशि में चंद्रमा रहेगा, जानें आज का राशिफल और ग्रहो की चाल...

मेष राशि

मेष राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा। जातक के परिवार में बिखराव के बाद भी सफलता मिलेगी, हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।

वृष राशि

वृष राशि वाले जातको के लिए आज का दिन केंद्र में गुरु शिक्षा से प्रगति होगी। जातक धर्म में आस्था रखे, रुका हुआ काम बनेगा सफेद वस्तु का दान करें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातको के लिए आज का दिन बुधादित्य योग बनेगा। जातक की धीमी गति से प्रगति होगी, काले तिल का दान करें हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातको के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में सुधार होगा। जातक शिव पूजन करें, काले तिल का दान करें नौकरी व्यापार में लाभ होगा।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा। जातक के परिवार में प्रगति होगी, भाग्य का उदय होगा नया काम शुरू करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातको के लिए आज का दिन छठेस्थान में शनि ग्रह स्थिति से धीमी गति से प्रगति होगी। जातक काले कोयला को जल में प्रवाहित करें।

तुला राशि

तुला राशि वाले जातको के लिए आज का दिन आठवें गुरु स्वास्थ्य संबंधी बाधा उत्पन्न करेगें। जातक पीला वस्तु का दान करें, सफेद वस्त्र को धारण करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा। जातक को शिक्षा से प्रगति होगी, सोचा हुआ काम बनेगा हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातको के लिए आज का दिन तीसरे स्थान में शनि से मन का बिखराव तनाव रहेगा। जातक शिव पूजन करें काले तिल का दान करें।

मकर राशि

मकर राशि वाले जातको के लिए आज का दिन तीसरे स्थान में मंगल भाईयो से लाभ होगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातको के लिए आज का दिन शनि सूर्य का योग बनता है। जातक को आपस में बिखराव तनाव रहेगा, शिव पूजन करें काले कोयला को जल में प्रवाहित करें।

मीन राशि

मीन राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा। जातक की शिक्षा से प्रगति होगी, मन में शांति होगी, सोचा हुआ काम बनेगा हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।

आज का राहु काल : आज का राहु काल दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। जो शुभ काम में बाधा उत्पन्न करेगा इससे बचकर काम करें।

विशेष जानकारी :- यह फलादेश वर्तमान गोचर से किया जाता है, जिनको राशि और कुण्डली से जुड़ी विशेष जानकारी करनी हो, तो वह राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य 9415126330, 6386254344 से संपर्क करें।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें