देश दुनिया

AAP के आरोपों के बाद ACB टीम केजरीवाल के पहुंची घर, नतीजे से पहले सियासी हलचल

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के बाद आज यानी की 7 फरवरी दिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर ACB(भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) की टीम पहुंची हैं। क्योंकि केजरीवाल ने BJP पर विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद जांच अधिकारियों की पूछताछ का सामना करना पड़ा हैं।

AAP के आरोप पर BJP का जवाब

वहीं मिली जानकारी की मानें तो AAP नेताओं द्वारा BJP पर प्रत्याशियों को लालच देने के आरोप पर भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से शिकायत की थी। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह के आरोप की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने और इन नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी।

इसके साथ ही केजरीवाल के इन्हीं आरोपों को लेकर बीजेपी ने LG से शिकायत की है। जिसके जवाब में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो से अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच करने की सिफारिश की। इसके बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर रवाना हो गई थी। ताजा जानकारी के अनुसार, ACB की टीम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है।

AAP के BJP पर आरोप

बताते चले कि AAP के संजोयक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी आप के विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है। जैसा कि हम सभी चुनाव नतीजे आने में बहुत ही कम समय रह गया है ऐसे में सियासी दिल्ली की सियासी काफी तेज हो गई हैं। 

वहीं चुनावी नतीजे से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगाए गए आरोपों को लेकर अब बीजेपी ने भी पलटवार किया हैं। जिसके नतीजे में AAP पर ACB का शिकंजा भी कस गया है और जांच के आदेश के बाद ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई है। क्योंकि बीजेपी ने केजरीवाल के इन आरोपों को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी।

दरअसल आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया था कि AAP के 16 उम्मीदवारों को बीजेपी की ओर से मंत्री पद और पार्टी बदलने पर 15-15 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव मिला है। केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा था कि कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि बीजेपी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। 

पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि ‘आप’ छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं, तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं, ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके, लेकिन हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।

ACB की टीम पहुंची केजरीवाल के घर

बताते चले कि आरोपों के बीच LG के प्रमुख सचिव ने ACB से जांच कराने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि ACB की एक विशेष टीम इन आरोपों की जांच को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह से किसी भी वक्त पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि ACB की टीम इस मामले में केजरीवाल से पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची है। उधर, AAP नेता संजय सिंह ने कहा है कि ACB की टीम उनसे पूछताछ के लिए आए इससे पहले मैं खुद ACB दफ्तर जाऊंगा।

the voice of hind- AAP के आरोपों के बाद ACB टीम केजरीवाल के पहुंची घर, नतीजे से पहले सियासी हलचल

BJP ने लिखा था LG को पत्र

आपको बता दें कि गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के आरोपों के बाद दिल्ली बीजेपी ने शुक्रवार को LG को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग करते हुए पत्र में लिखा था केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी पर जितने भी आरोप लगाए हैं वो झूठे और निराधार हैं, और भाजपा की छवि खराब करने और मतदान खत्म करने के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के इरादे से लगाए गए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *