TheVoiceOfHind

AAP की ‘ऊर्जा क्रांति’ से बिजली का बिल आएगा Zero आएगा, सरकार ने किया पोर्टल लॉन्च


AAP की ‘ऊर्जा क्रांति’ से मिलेगा। इसके लिए दिल्ली की AAP सरकार ने 'दिल्ली सोलर पोर्टल' http://solar.delhi.gov.in किया लॉन्च किया हैं।


Delhi Solar Portal: दिल्ली में आप सरकार में अब बिजली का बिल भी Zero आएगा और जेब में सरकार से पैसा भी आएगा। यह सुविधा आपको AAP की ‘ऊर्जा क्रांति’ से मिलेगा। इसके लिए दिल्ली की AAP सरकार ने 'दिल्ली सोलर पोर्टल' http://solar.delhi.gov.in किया लॉन्च किया हैं।

the voice of hind- AAP की ‘ऊर्जा क्रांति’ से बिजली का बिल आएगा Zero आएगा, सरकार ने किया पोर्टल लॉन्च

सीएम आतिशी ने पोर्टल किया लॉन्च

आपको बताते चले कि AAP सरकार ने 'दिल्ली सोलर पोर्टल' http://solar.delhi.gov.in किया लॉन्च किया हैं। इस पैनल के जरिए घर बैठे सोलर पैनल लगाने, सब्सिडी पाने और नेट मीटरिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही अब लोग अपने छतों पर आसानी से सोलर पैनल लगवा सकेंगे। इसके लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सोलर पोर्टल को लॉन्च किया है।
 

आपको बताते चले कि इस पोर्टल पर जाकर लोग अपने छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही पोर्टल पर सोलर पैनल लगवाने से जुड़ी अन्य जानकारी भी ले सकते हैं।

जानें सोलर पॉलिसी को लेकर क्या बोली आतिशी

वहीं सोलर पॉलिसी लॉन्च करने को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा- दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में सोलर पॉलिसी लॉन्च की गई थी, इस पॉलिसी के तहत जो भी व्यक्ति अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाएगा, वह न सिर्फ फ्री बिजली पा सकेगा, बल्कि दिल्ली सरकार से उसे सब्सिडी भी मिलेगी। साथ ही वह जितनी बिजली का उत्पादन करेगा उसको उसका पैसा भी मिलेगा।

बताते चले कि दिल्ली में अभी 200 यूनिट तक बिजली फ्री है, वहीं 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत बिजली का बिल जमा करना पड़ता है, लेकिन, अब जो लोग 200 यूनिट तक के दायरे में आते हैं, वह सोलर पैनल लगवाकर कमाई कर सकेंगे और जो लोग 200-400 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, उनका पूरा बिजली का बिल माफ हो जाएगा।

पोर्टल से मिलेगी सारी जानकारी

वहीं पोर्टल को लेकर जानकारी देते हुए सीएम आतिशी ने कहा - आज इसके तहत ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’ लांच किया। दिल्ली में जो भी लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है। आगे कहा कि सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्चे के बारे में जान सकेंगे।

the voice of hind- AAP की ‘ऊर्जा क्रांति’ से बिजली का बिल आएगा Zero आएगा, सरकार ने किया पोर्टल लॉन्च

उन्होंने दिल्ली सोलर पॉलिसी को लेकर बात की। सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सोलर पॉलिसी देश की सबसे प्रगतिशील पॉलिसी है। आज इसके तहत ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’ लांच किया। दिल्ली में जो भी लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है, ये पोर्टल उनके लिए एक Single Window Solution की तरह काम करेगा।

 इस पोर्टल के जरिए लोग दिल्ली सोलर पॉलिसी के बारे में, सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों के बारे में और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्चे के बारे में जान सकेंगे और घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे, साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के जरिए ही अप्लाई कर सकेंगे। दिल्ली सोलर पोर्टल solar.delhi.gov.in पर जाकर इस शानदार पॉलिसी का लाभ उठाएं।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें