TheVoiceOfHind

Air India का New Year Gift, हवाई यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई-फाई


Air India ने नए साल 2025 के पहले ही दिन अपने हवाई यात्रियों फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) की सुविधा उपलब्ध कराई है।


Air India Gift: नए साल आने के साथ ही Air India ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। बताते चले कि टाटा ग्रुप की Air India ने नए साल 2025 के पहले ही दिन अपने हवाई यात्रियों के लिए शानदार तोहफा लेकर आई हैं। जिसके तहत अब फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) की सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान किया हैं।

the voice of hind- Air India का New Year Gift, हवाई यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई-फाई

Free Wi-Fi की कहां मिलेगी सुविधा

आपको बताते चले कि Air India ने नए साल 2025 के पहले ही दिन अपने हवाई यात्रियों फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) की सुविधा उपलब्ध कराई है। मगर ध्यान देने योग्य बात यह है कि एयरलाइन फिलहाल एयरबस A350, बोइंग 789-0 और चुनिंदा अन्य एयरबस ए321 नियो विमानों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराएगी, यह जानकारी एअर इंडिया की ओर से बतायी गई हैं।

Read More: America: नए साल की पार्टी में हुआ बड़ा हादसा, 12 की मौत 30 घायल

इसके साथ ही Air India ने कहा- देश में एयर इंडिया इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन बन गई है। इससे यात्रियों को अपनी छुट्टी और बिजनेस ट्रैवल के दौरान हमेशा इंटरनेट से जुड़े रहने और ब्राउजिंग, सोशल मीडिया तक पहुंचने, काम के बारे में जानकारी प्राप्त करने या मित्रों और परिवार को संदेश भेजने में सुविधा होगी।

the voice of hind- Air India का New Year Gift, हवाई यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई-फाई

जानें क्या बोले Air India के चीफ

बतादें कि Air India के इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर फ्री वाई-फाई पहले से ही दी जा रही है। मगर अब इसे डोमेस्‍ट‍िक रूट पर शुरू करने का प्लान बनाया गया है। जिसे आज से चालू भी कर दिया गया हैं। इसके साथ ही एयर इंडिया समय के साथ अपने बेड़े के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करने का प्लान बना रही है। एयरलाइन की तरफ से बताया गया क‍ि वाई-फाई सर्व‍िस लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर फ्री में मिलेगी।

वहीं Air India के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर, राजेश डोगरा ने कहा - कनेक्टिविटी अब आधुनिक सफर का एक अभिन्न अंग बन गई है। कुछ लोगों के लिए यह रियल टाइम में जानकारियां शेयर करने की सुविधा और आराम के बारे में है, जबकि अन्य के लिए यह ज्यादा प्रोडक्टिविटी और दक्षता के बारे में है। उन्होंने आगे कहा- चाहे किसी का उद्देश्य कुछ भी हो, हमें विश्वास है कि हमारे मेहमान वेब से जुड़ने के विकल्प की सराहना करेंगे और इन विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे। कंपनी ने कहा कि समय के साथ एअर इंडिया अपने फ्लीट के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करेगी।

the voice of hind- Air India का New Year Gift, हवाई यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई-फाई

ऐसे उठा सकेंगे Free Wi-Fi का लाभ

  • Air India Free Wi-Fi का लाभ उठाने के लिए अपने डिवाइस पर वाई-फाई की सेटिंग पर जाएं।
  • एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें।
  • एक बार जब आप अपने ब्राउज़र में एयर इंडिया पोर्टल पर पहुंच जाएं, तो अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें।
  • फिर Free Wi-Fi इंटरनेट का आनंद लें।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें