ALERT: चक्रवाती दाना तूफान का बढ़ रहा खतरा, ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसिल
वहीं 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है। इसके साथ ही रेलवे ने एहतियातन तौर पर 552 ट्रेनें रद्द कर दी है।
Indian Railway Cancel Train: दाना तूफान के खतरे को देखते हुए समुद्री तटों पर एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है, इसके साथ ही सरकार ने आपदा राहत बल को तैनात करते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। पर्यटकों को समुद्र तट की ओर से जाने से मना किया गया है। वहीं दाना तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है, वहीं 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है। इसके साथ ही रेलवे ने एहतियातन तौर पर 552 ट्रेनें रद्द कर दी है।
साइक्लोन से निपटने की तैयारी
आपको बताते चले कि दाना तूफान का असर इस वक्त कई राज्यों में देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में तूफान का असर है असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। वहीं खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ आज 24 अक्टूबर को देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा।
तेज रफ्तार से ओडिशा तट के ओर बढ़ रहे इस साइक्लोन से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है, इसका सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पड़ने वाला है, दाना तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा, इस साइक्लोन के चलते तेज बारिश और तूफान के खतरे को देखते हुए रेलवे ने भी 500 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी साइक्लोन दाना का असर दिखेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है, और एहतियात के तौर पर 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होगी और 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात के तट पर पहुंचने के दौरान दो मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आठ जिलों में अलर्ट भी जारी किया करते हुए कहा- छत्तीसगढ़ में भी चक्रवात दाना का असर दिखेगा। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ यहां बारिश होगी। साथ ही हवाएं 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी। अलर्ट महासमुंद, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और गरियाबंद में बारिश होगी।
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
दाना तूफान के खतरे को देखते हुए 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है इसके साथ ही रेलवे ने एहतियातन तौर पर 552 ट्रेनें रद्द कर दी है। वहीं साउथ ईस्ट रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनों रद्द कर दी है, तो वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इस तूफान को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल से गुजरने वाली 500 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। अगर आप इस रूट पर सफर करने वाले हैं तो सफर से पहले अपने ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें, रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट साझा की जा रही है, इसके साथ ही यात्री आप रेलवे पूछताछ के जरिए भी अपनी ट्रेन की स्थिति पता कर सकते हैं।
कैंसिल हुए ट्रेने
हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस
हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस
हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस
हावड़ा-सिकंदराबाद
शालीमार पुरी
कामाख्या-बैंगलोर
नई दिल्ली-भुवनेश्वर
खड़गपुर-विल्लूपुरम
हावड़ा-भुवनेश्वर
शालीमार-हैदरबाद
हावड़ा-पुरी
हावड़ा-सिकंदराबाद
शालीमार पुरी
कामाख्या-बैंगलोर
नई दिल्ली-भुवनेश्वर
खड़गपुर-विल्लूपुरम
हावड़ा-भुवनेश्वर
शालीमार-हैदरबाद
हावड़ा-पुरी
03230 पटना-पुरी स्पेशल
पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल
धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल
पुरी-जयनगर एक्सप्रेस
एसएमवीबी बेंगलुरु
भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी
पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
जयनगर-पुरी एक्सप्रेस
पाटलिपुत्र-सरायगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल
दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस
राजगीर-तिलैया-गुरपा एक्सप्रेस स्पेशल
एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस
दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस
ब्रह्मपुर-सूरत एक्सप्रेस
पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस
पुरी-अजमेर एक्सप्रेस
पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस
25 अक्टूबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
वहीं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस और पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को रद्द रहेंगी, उन्होंने बताया कि तूफान के कारण अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को एवं अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के उड़ीसा में भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने की संभावना है। भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह एक दूसरे से करीब 70 किलोमीटर दूर हैं।
-
Tags :
- desh
- The Voice Of Hind