TheVoiceOfHind

अमित शाह करेंगे Bharatpol Portal लॉन्च, अपराधियों पर लगेगी लगाम


सीबीआई द्वारा विकसित भारतपोल का मकसद न केवल अपराधियों को पकड़ना है, बल्कि समय रहते उनके खिलाफ कार्रवाई कर अपराध को जड़ से समाप्त करना भी है।


BHARATPOL Portal: भारत के कोने-कोने में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए आज यानी की 7 जनवरी को गृह मंत्रालय 'भारतपोल'(Bharatpol) की शुरुआत करने जा रहा है। इसे बिल्कुल इंटरपोल की तरह ही बनाया गया हैं। इस ऑनलाइन पोर्टल का मात्र एक उद्देश्य है अपराधों पर लगाम और सभी को सुरक्षित करना हैं। बताते चले कि सीबीआई द्वारा विकसित भारतपोल का मकसद न केवल अपराधियों को पकड़ना है, बल्कि समय रहते उनके खिलाफ कार्रवाई कर अपराध को जड़ से समाप्त करना भी है। इससे जांच एजेंसियों को साइबर और फायनेंशियल समेत अन्य क्राइम में इंटरनेशनल पुलिस से तुरंत मदद मिलेगी।

the voice of hind- अमित शाह करेंगे Bharatpol Portal लॉन्च, अपराधियों पर लगेगी लगाम

Read More: केजरीवाल का दावा- दिल्ली CM आतिशी को किया जाएगा गिरफ्तार

अमित शाह करेंगे ‘भारतपोल’(Bharatpol) शुरु

बता दें कि आज 7 जनवरी को गृह मंत्रालय भारत में ‘भारतपोल’(Bharatpol) शुरु करने जा रहा है जोकि गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में करेंगे, जिसके जरिए अपराधियों की जानकारी साझा करने और उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई का रास्ता खुलेगा। वहीं बीते दिन गृह मंत्रालय ने X पर पोस्ट कर कार्यक्रम की जानकारी दी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा- साइबर क्राइम, फायनेंशियल क्राइम, ऑनलाइन टेररिज्म, संगठित अपराध, ड्रग्स स्मगलिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि समेत इंटरनेशनल क्राइम की संख्या बढ़ रही है।

इनकी जांच के दौरान कई बार अन्य देशों की मदद लेनी पड़ती है। साथ ही देश में अपराध कर विदेश भागने वाले अपराधियों को वापस लाकर सजा दिलवाना आज भी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती है। इसके लिए भारतीय एजेंसियां इंटरपोल समेत अन्य विदेशी सुरक्षा एजेंसियों की मदद लेती हैं। अब भारतपोल के जरिए इंटरपोल व अन्य देशों से तुरंत अपराधियों का डेटा मिल जाएगा। पोर्टल के लॉन्च करने के साथ कार्यक्रम में 35 CBI अधिकारियों को  पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

CBI ने बनाया भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal)

जानकारी के लिए बता दें कि भारत पोल पोर्टल को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने बनाया है। जिससे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही जांच एजेंसियां और राज्यों की पुलिस विदेश भागे अपराधियों और क्राइम से जुड़ी जानकारी इंटरपोल से मांग सकेंगी। वहीं, पोर्टल के जरिए CBI किसी केस की जांच में मदद मांग सकेगी। इंटरपोल के अन्य सदस्य देशों की जांच एजेंसियों से भी जानकारी मांग सकेगी। साथ ही अन्य देशों की सहायता के लिए क्राइम डेटा और खुफिया जानकारी शेयर भी कर सकती है।

जानें क्या है भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal)

भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना और विभिन्न पुलिस सेवाओं को डिजिटल माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाना है और अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि समय रहते उनके खिलाफ शिकंजा कसना और अपराध को जड़ से खत्म करना है। यह एक एडवांस्ड ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे सीबीआई ने तैयार किया है। इसका ट्रायल हो चुका है, बस औपचारिक तौर पर शुरुआत होना बाकी है।

the voice of hind- अमित शाह करेंगे Bharatpol Portal लॉन्च, अपराधियों पर लगेगी लगाम

भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal) का मुख्य उद्देश्य और सुविधा

भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal) का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को पुलिस सेवाओं के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना, शिकायत दर्ज करना, और पुलिस से संबंधित सूचनाओं को पारदर्शी बनाना है। आपको जानकर खुशी होगी भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal) का उपयोग भारत के सभी नागरिक कर सकते हैं, खासकर वे लोग जो पुलिस सेवाओं और शिकायतों के लिए ऑनलाइन समाधान चाहते हैं। इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना, पुलिस से संबंधित प्रमाणपत्र प्राप्त करना, और अपराध से जुड़ी जानकारी साझा करना जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें