देश दुनियाबिजनेस/नॉलेज

ATNI की रिपोर्ट- Nestle, PepsiCo जैसी कंपनियां बेच रही घटिया प्रोडक्ट्स

Nestle, PepsiCo and Unilever: हम अपनी की डेली के लाइफ रूटीन में खाने-पीने के लिए कई बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, मगर वहीं चीजें अगर आप के लिए हानिकारक साबित होने लगें तब… ऐसी ही कुछ बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट्स का नाम मार्किट में उछला है। जिसको लेकर रिपोर्ट भी सामने आई हैं। नेस्ले, पेप्सिको और यूनिलीवर जैसी बहुराष्ट्रीय खाद्य कंपनियों को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है इसके प्रोडक्ट घटिया!

Read More: PCS परीक्षा की तारीख से छात्र हुए नाराज, जमकर जताया विरोध

ATNI की रिपोर्ट का दावा

आपको बतादें कि ATNI की रिपोर्ट में Nestle, PepsiCo and Unilever को लेकर बड़ा दावा किया गया है कि विकसित देशों में यही कंपनियां अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बेच रही हैं और यहीं कंपनियां भारत जैसे कम आय वाले देशों में घटिया गुणवत्ता वाले उत्पाद बेच रही हैं। जिससे मोटापे और डायबिटीज  के जैसा खतरा बढ़ सकता हैं।

the voice of hind- ATNI की रिपोर्ट- Nestle, PepsiCo जैसी कंपनियां बेच रही घटिया प्रोडक्ट्स

वहीं बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, गैर-लाभकारी संगठन यानि एक एनजीओ एक्सेस टू न्यूट्रिशन इनिशिएटिव (ATNI) की नई इंडेक्स रिपोर्ट में लगाए गए हैं। (ATNI) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नेस्ले, पेप्सिको और यूनिलीवर जैसी कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले खाद्य उत्पादों में स्वास्थ्य रेटिंग में कम अंक प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उच्च-आय वाले देशों में बेचे गए उत्पादों का औसत स्कोर 2.3 था, जबकि निम्न-आय वाले देशों में यह औसत स्कोर घटकर 1.8 रह गया हैं।

the voice of hind- ATNI की रिपोर्ट- Nestle, PepsiCo जैसी कंपनियां बेच रही घटिया प्रोडक्ट्स

जाने कंपनियां और प्रोडक्ट्स

पेप्सिको (PepsiCo)- भारत में पेप्सी, सेवनअप, स्लाइस, ट्रॉपिकाना जूस, स्टिंग, Lays चिप्स, कुरकुरे आदि बेचती है। 
यूनिलीवर (Unilever)- हॉर्लिक्स, रेड लेवल चाय, ताज महल चाय, क्लोजअप टूथपेस्ट, क्लिनिक प्लस शैंपू और ऑइल, डव साबुन, मैग्नम आइसक्रीम तथा नॉर सूप और रेडी-टू-कुक मिक्स आदि बेचती है। 
डैनोन (Danone)- बेबी फूड आइटम्स बेचती है जिसमें प्रोटिनेक्स भी शामिल है।

जानें क्या आई रिपोर्ट

ATNI ने इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स के रिपोर्ट को लेकर बताया कि पेप्सिको, यूनिलीवर और डैनोन जैसी विदेशी पैकेज्ड फूड कंपनियां भारत और अन्य कम आय वाले देशों में ऐसे प्रोडक्ट बेच रही हैं जो कम हेल्दी हैं। वहीं हाई इनकम वाले देशों में ये कंपनियां जो प्रोडक्ट बेच रही हैं, उनकी हेल्थ स्टार रेटिंग कहीं ज्यादा है। रिपोर्ट में निम्न और निम्न मध्यम आय वाले देशों की लिस्ट में भारत के साथ इथियोपिया, घाना, केन्या, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस, तंजानिया और वियतनाम को शामिल किया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *