TheVoiceOfHind

Bihar: बैंक में दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट, गन प्वाइंट पर लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम


बिहार के अररिया जिले में हुई दिनदहाड़े लूट ने सभी के दिल को दहला दिया है, यह लूट की वारदात उस वक्त हुई जब मौजूदा जगह पर सभी लोग मौजूद थे बतादें कि आज यानि की मंगलवार को अररिया जिले के Axis Bank में दिनदहाड़े लूट का मामले को आंजाम दिया गया आया है।


Bihar : बिहार के अररिया जिले में हुई दिनदहाड़े लूट ने सभी के दिल को दहला दिया है, यह लूट की वारदात उस वक्त हुई जब मौजूदा जगह पर सभी लोग मौजूद थे बतादें कि आज यानि की मंगलवार को अररिया जिले के Axis Bank में दिनदहाड़े लूट का मामले को आंजाम दिया गया आया है।
Axis Bank hikes charges for non-maintenance of bank balance: एक्सिस बैंक ने  विभिन्न सर्विसेज का चार्ज बढ़ा दिया है
मामले को लेकर मिली जानकारी में पता चला कि यहां Axis Bank 90 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया है। यह लूट की घटना को छह बदमाशों ने अंजाम दिया है। लूट के दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाया और दो राउंड फायरिंग भी की। वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पूछताछ कर बदमाशों के खिलाफ सुराग लगाने का प्रयास ट-चकर रही है।

जानें कैसे दी लूटेरों ने लूट को अंजाम

आपको बतादे कि मंगलवार यानि की आज दिन में करीब 12 बजे के समय में जिले के Axis Bank में 6 बदमाशों ने घूस कर 90 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है, इस लूट के दौरान मिली जानकारी की मानें तो लूट के बाद बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग करने के बाद फरार हो गए।
Bank Loot,दिल्लीः तिलक नगर में लुटेरे ने 107 सेकंड में लूट लिया बैंक - 'bank'  was robbed in broad daylight in tilaknagar - Navbharat Times
वहीं जानकारी यग भी मिली है कि लूट कर भाग रहे कुछ अपराधियों के पकड़े जाने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि छह अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। बदमाशों ने शहर के व्यस्तम एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताते चले इस बैंक के बगल में ही यूनियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी है।

बैंक की लूट से ग्राहक में दहशत

वहीं पूछताछ में यह भी पता चला कि Axis Bank में हो रही लूट की वारदात के समय बैंक के अंदर बैंक कर्मी के साथ ग्रहक भी मौजूद थे, मगर बदमाशों ने लूट के दौरान कर्मचारियों और ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया था, फिर लूट की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मौके पर पूछताछ कर रही है।
Bihar Crime : दिनदहाड़े फायनेंस बैंक से करोड़ों की लूट, हथियार के नोंक पर 6  बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम... | Bihar Crime: Loot worth crores from  Finance Bank in broad
वहीं बैंक मैनेजर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। मगर जानकारी के हिसाब से फिलहाल 90 लाख के लूट की बात सामने आ रही है। यह पैसा एटीएम में जमा करने के लिए रखा था।  घटनास्थल से एसडीपीओ के आवास की दूरी लगभग 50 मीटर है। नगर थाना और समाहरणालय भी बगल में ही है। फिलहाल पुलिस बैंक में पूछताछ कर रही है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें