बिना JEE परीक्षा पास किए ले सकेंगे IIT कानपुर में एडमिशन
जैविक विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र और गणित के कई विभागों में एंट्री मिलेगी। अगर आप जैविक विज्ञान और जैव इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं,
IIT Kanpur Admission: अगर आप IIT कानपुर में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो अब आप बिना JEE परीक्षा पास किए भी कानपुर में B.TEC और BS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए IIT कानपुर अब ओलंपियाड के जरिए इस बार दाखिला देने जा रहा है और ये 2025-26 से शुरू होने वाला है। इसमें जैविक विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र और गणित के कई विभागों में एंट्री मिलेगी। अगर आप जैविक विज्ञान और जैव इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बढ़िया मौका है।
ओलंपियाड स्कोर से मिलेगा एडमिशन
आपको बतादें कि आईआईटी कानपुर में एडमिशन के लिए अब आपका ओलंपियाड स्कोर भी काम आएगा। संस्थान ने बीटेक और बीएस (बैचलर ऑफ साइंस) कोर्सेस में दाखिले के लिए योग्यता शर्तों में ये नई स्कीम जोड़ दी है। जिसके जरिए जेईई मेन के बिना भी आईआईटी में दाखिला पा सकते हैं। इसके लिए ओलंपियाड में आपके स्कोर के आधार पर आपका एडमिशन होगा। अगर आप गणित और किसी और विषय में ओलंपियाड में भाग लेते हैं और दोनों में अच्छे अंक आते हैं, तो आपको उस विषय में लिया जाएगा जिसमें आपकी रैंक ज्यादा है। अगर रैंक बराबर है, तो आपको गणित में पहले लिया जाएगा। मैथ्स ओलंपियाड, फिजिक्स ओलंपियाड हो या केमिस्ट्री या बायोलॉजी ओलंपियाड, आईआईटी कानपुर सबको दाखिला देगा।
जानें कब से होगा एडमिशन
बताते चले कि आईआईटी कानपुर में एडमिशन लेने के लिए मार्च के पहले हफ्ते में एडमिशन विज्ञापन आएगा और आवेदन करने की प्रक्रिया मार्च के चौथे हफ्ते तक चलेगी। फिर जोस्सा काउंसलिंग की तारीखों के बाद आपको एडमिशन प्रस्ताव भेजने की तारीखें भी मिलेंगी। प्रवेश के लिए विभाग लिखित परीक्षा व साक्षात्कार (वैकल्पिक) के आधार पर मेरिट लिस्ट तय कर सकेंगे, इसके साथ ही संस्थान ने इस पूरी कवायद के लिए सुपर न्यूमेरी सीट्स भी तय कर दी है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए IIT कानपुर की वेबसाइट जरूर चेक करना।
Admission Link- https://www-iitk-ac-in.translate.goog/?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=tc
आपको जानकर खुशी होगी कि ओलंपियाड से छात्रों का प्रवेश लेने वाला आईआईटी कानपुर देश की तीसरी आईआईटी होगी। इससे पहले आईआईटी मुंबई व आईआईटी गांधी नगर में यह व्यवस्था लागू है।
IIT Olympiad: सीएस समेत 5 विभागों में शुरुआत
संस्थान ने बताया है कि बीटेक और BS प्रोग्राम्स में ओलंपियाड स्कोर पर एडमिशन मिलेगा। फिलहाल आईआईटी कानपुर के 5 विभागों में इसे शुरू किया जा रहा है- बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायो इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CS), केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स एंड मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स डिपार्टमेंट।
आईआईटी कानपुर ओलंपियाड एडमिशन योग्यता
वहीं एडमिशन को लेक IIT कानपुर के डीन एकेडमिक्स प्रो.शलभ ने बताया कि आगामी सत्र से पहली बार ओलंपियाड की रैंक के आधार पर छात्रों को दाखिला मिल सकेगा। अभी बीटेक और बीएस प्रोग्राम के पांच विभागों में इसे शुरू किया जा रहा है, बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स साइंस, फिजिक्स, मैथ्स, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स स्टैटिक्स विभाग में ओलंपियाड स्कोर पर दाखिला मिलेगा।
अगर कोई छात्र के पास एक से ज्यादा विषयों की ओलंपियाड रैंक है, तो हायर रैंक को प्राथमिकता मिलेगी। अगर छात्रों की बायोलॉजी और मैथ्स चैनल के में समान रैंक है, तो मैथमेटिक्स की रैंक मानी जाएगी। जबकि बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री चैनल में बायो वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता मिलेगी।
देना होगा आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम
वहीं मिली जानकारी कि मानें तो ओलंपियाड रैंक लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद एक लिखित परीक्षा ली जाएगी जो जेईई से अलग, लेकिन अनिवार्य होगी। फिर विभाग चाहे तो इंटरव्यू ले सकता है। ये अनिवार्य नहीं है। इसके बाद फाइनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी होगी। इस संबंध में डिटेल नोटिफिकेशन आईआईटी कानपुर ऑफिशियल वेबसाइट पर संबंधित विभाग द्वारा जारी की जाएगी।