लोकसभा चुनाव में उतरेंगे बॉलीवुड खिलाड़ी, BJP इन सीटों पर दे सकती है टिकट
हालांकि अभी तक बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार या बीजेपी पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारीयां जहां जोर-शोर से चल रही है वहीं खबर सामने आ रही है कि बीजेपी बॉलीवुड खिलाड़ी को को लोकसभा चुनाव के लिए उतार सकती है। वहीं सूत्रों की माने तो अक्षय कुमार भी राजनीति में हाथ आजमा सकते है।
आप और कांग्रेस ने किया गठबंधन
एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है, तो वहीं सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को मैदान में जीत के उतार रही हैं, साथ ही सभी पार्टीयां आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
जहां आप पार्टी दिल्ली में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस 3 सीटों के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं अब बीजेपी भी दिल्ली में नए चेहरों के दम पर चुनाव लड़ने का फैसला कर सकती है, ऐसे में बीजेपी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को मैदान में उतार सकती है।
जानें कहां से अक्षय लड़ेंगे चुनाव
हालांकि अभी तक बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार या बीजेपी पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी की माने तो बीजेपी में चुनाव के मैदान में बॉलीवुड के खिलाड़ी को लाने पर विचार हो रहा है, माना जा रहा है कि 'मिस्टर खिलाड़ी' अक्षय कुमार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, इसके साथ ही सूत्रों की माने तो बीजेपी उन्हें टिकट देने पर विचार कर रही है।
वहीं आशंका यह भी जताई जा रही है कि अक्षय कुमार को चंडीगढ़ या दिल्ली की किसी सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। दिल्ली के चांदनी चौक सीट की चर्चा हो रही है, जहां से अक्षय कुमार को टिकट देने पर विचार किया जा रहा है।
फिलहाल बतादे कि चांदनी चौक से फिलहाल बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने 2014 और 2019 में दो बार सीट जीती थी। यह सीट 2004 और 2009 में पूर्व कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने जीती थी। वहीं चंडीगढ़ सीट से किरण खेर बीजेपी की सांसद हैं।