TheVoiceOfHind

यूपी के कार्डियोलॉजी को मिली पहले हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर की मंजूरी, जानें विशेषज्ञ की राय


कानपुर के लक्ष्मीपत सिंघानिया कार्डियोलॉजी में प्रदेश का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर बनने जा रहा है। हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर का बजट 20 करोड़ का है।


Kanpur: यूपी में दिल की समस्या से परेशान रोगी अब राहत मिलने वाली है क्योंकि इस तरह के मरीजों के लिए अब यूपी में इलाज सम्भव हो गया हैं। बतादें कि कानपुर के लक्ष्मीपत सिंघानिया कार्डियोलॉजी में प्रदेश का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर बनने जा रहा है। हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर का बजट 20 करोड़ का है। वहीं अब  शासन ने भी बजट को मंजूर कर लिया है। बजट की मंजूरी के बाद कार्डियोलॉजी ने हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Uttar Pradesh News : State's first heart transplant center will be built in  cardiology
आपको बतादें कि कानपुर के लक्ष्मीपत सिंघानिया कार्डियोलॉजी में प्रदेश का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर बनने जा रहा है, जिसकी मंजूरी भी अब शासन ने दे दी हैं इंस्टीट्यूट के लिए हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर स्वीकृत कर दिया है। इस थिएटर का पूरा बजट 20 करोड़ का हैं। अब बहुत जल्द कार्डियोलॉजी प्रबंधन हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर के लिए आवेदन करेगा। आवेदन मंजूर होने के बाद हृदय प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस सुविधा के लिए हादसे में ब्रेन डेड घोषित हो चुके मरीजों का दिल दूसरों के काम आ सकेगा।

यूपी के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर को मिली मंजूरी

First heart Transplant in India by AIIMS team of Surgeons Dr P Venugopal –  News18 हिंदी

कानपुर के लक्ष्मीपत सिंघानिया कार्डियोलॉजी सेंटर जो हृदय रोग विशेषज्ञ अस्पताल है मगर इस अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा न होने के कारण कई मरीज यहां अपनी जान गंवा देते थे, क्योंकि इमरजेंसी में हार्ट मिलना बहुत मुश्किल होता है। मगर यूपी में लक्ष्मीपत सिंघानिया कार्डियोलॉजी सेंटर पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर बन चुका है। ऐसे में लोगों में हार्ट डोनेशन के प्रति जागरुकता की बहुत कमी है, मगर ब्रेन डेड घोषित हो चुके मरीज के परिजनों को राजी करना बहुत मुश्किल होता है, समय रहते डोनर के मिल जाने से दूसरे मरीज की जान बच सकती है।  
Bloodless Heart Transplant Indian Doctors First Time In Asia Heart  Transplant Without Bleeding - Amar Ujala Hindi News Live - Heart  Transplant:एशिया में पहली बार भारतीय डॉक्टरों का कमाल! बगैर खून बहाए हृदय  का किया प्रत्यारोपण

हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर सेंटर को मिला स्वीकृत

इसके साथ ही शासन ने इंस्टीट्यूट के लिए हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर स्वीकृत कर दिया है। इस विशेष थिएटर के बिना हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर नहीं बन सकता। अब कार्डियोलॉजी प्रबंधन सेंटर के लाइसेंस के लिए मार्च में आवेदन करेगा। इसके बाद हृदय प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू हो जाएगी।
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में किया गया पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण ऑपरेशन |  First successful heart transplant operation done at Delhi's RML Hospital

हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर को लेकर जानें विशेषज्ञ की राय

लक्ष्मीपत सिंघानिया कार्डियोलॉजी सेंटर को लेकर प्रोफेसर वर्मा ने बताया- "मार्च में ट्रांसप्लांट सेंटर के लिए आवेदन करेंगे। इस संबंध में आवेदन मार्च में ही होता है। वह खुद भी लाइसेंस के मामले के निरीक्षक रहे हैं। इसी से पहले सारी तैयारी कर ली है। तीन महीने में निरीक्षण के बाद अंतिम रिपोर्ट लग जाती है। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर होगा।"

खास आपके लिए

बड़ी खबरें