ठंड का प्रकोप : यूपी के इन जिलों में जारी हुए छुट्टी के सख्त निर्देश
यूपी में ठंड का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता देखा जा रहा है, ऐसे में ठंड के कहर को देखते हुए कई जगह में अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। वहीं बढ़ रही ठंड को ध्यान में रखते हुए कई जिलो के जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। तो आइये जानते है किन जिलों में घोषित ठंड की छुट्टियां...
उत्तर प्रदेश: यूपी में ठंड का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता देखा जा रहा है, ऐसे में ठंड के कहर को देखते हुए कई जगह में अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। वहीं बढ़ रही ठंड को ध्यान में रखते हुए कई जिलो के जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। तो आइये जानते है किन जिलों में घोषित ठंड की छुट्टियां...
इन जिलो में मिला छुट्टियों का आदेश
यूपी में कड़ाके की हाड़ कपां देने वाली ठंड ने तो सितम ढांह रखा था मगर ठंड के साथ बढ़,रहे कोहरे ने शीतलहर और बढ़ा दी है। ऐसे में मेरठ में कक्षा आठ तक के स्कूल 15 जनवरी को बंद रहेंगे इसकी घोषणा कर दी गई है, वहीं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए लखनऊ में भी कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही ठंड को ध्यान में रखते हुए आगरा में भी पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ाई गई और गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद रहेंगी की सुचना देदी गई हैं।
मेरठ के जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
आपको बतादें कि मेरठ के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा- अत्यधिक शीतलहर के कारण जिलाधिकारी की ओर से दिए गए आदेशों के अनुक्रम में जनपद के छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत सभी बोर्ड (यूपी बोर्ड, सीबीएससी बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड, मदरसा बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड एवं अन्य बोर्ड से मान्यता एवं सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय) में नर्सरी से कक्षा 8 तक की सभी कक्षाएं / विद्यालयों का दिनांक 15 जनवरी 2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
लखनऊ के जिलाधिकारी ने छुट्टी के दिए सख्त आदेश
लखनऊ के जिलाधिकारी की ओर से भी ठंड के प्रकोप देखते हुए आदेश जारी किया गया है- लखनऊ जनपद में शीतलहरी सम्बन्धित मौसम विभाग के पूर्वानुमान जनपद के सभी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा 8 तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट विद्यालयों में दिनांक 16 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए समस्त सरकारी/ गैर सरकारी / प्राइवेट प्राइवेट विद्यालयों में जहां सम्भव हो, वहां विद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशानुसान कहा गया- प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा। विद्यार्थियों के यूनिफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाए। ये अवकाश मात्र स्टूडेंट्स के लिए अनुमन्य है। टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए नियोक्ता / प्रबन्धक द्वारा अपने स्तर से निर्णय लिया जायेगा।"
वहीं आगरा में भी 20 जनवरी तक स्कूल बंद करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए है, आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ की ओर से कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। आदेश के अनुसार शीतलहर को देखते हुए कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है, जो कि स्कूल अब सुबह 11 से दोपहर तीन बजकर 30 मिनट तक खुलेंगे।