चुनावदेश दुनिया

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का दावा, ईवीएम में हो सकती है गड़बड़ी

Delhi Eletion 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। जैसा कि हम सभी जानते है चुनाव प्रचार के आखिरी दिन में सभी पार्टियां एक आखिरी दाव खेलने के लिए मैदान में उतारी हैं। इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा- महिलाएं जोर लगा देती हैं तो आप को 60 से अधिक सीटें भी मिल सकती है।

केजरीवाल का दावा

बतादें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा-”मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें – सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें – तो 60 से ज्यादा भी आ सकती हैं।” जैसा कि हम सभी जानते है कि अरविंद केजरीवाल तीन बार से नई दिल्ली सीट जीतते आ रहे हैं। लेकिन, इस बार ‘आप’ संयोजक को बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित से कड़ा मुकाबला मिल रहा है.

ऐसे में ये तो साफ हो गया है कि दिल्ली विधानसभा के चुनावी परिणाम चाहे जैसे भी आएं मगर लगातार 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी कब्जा रहा हैं। वहीं जहां कांग्रेस 10 साल तो भाजपा 27 साल से दिल्ली की सत्ता से दूर रही हैं। ऐसे में इस बार का चुनावी वार बेहद ही मुकाबले से भरा होने वाला हैं। दिल्ली में वोटिंग शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। ऐसे में दिल्ली का चुनावी मुकाबला देखने वाला होगा। साथ ही यह भी देखना का है कि इस बार दिल्ली की सत्ता किसके हाथ लगेगी।

आप को सताने लगा डर

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी करने की बीजेपी की हर साजिश से निपटने के लिए कमर कस ली है। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की कि बीजेपी के ईवीएम के खेल को हराने के लिए आम आदमी पार्टी को जमकर वोट करें। उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि ये लोग मशीनों में 10 फीसद वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए झाड़ू को इतना वोट दें कि आम आदमी पार्टी को 10 फीसद से ज्यादा की लीड मिल जाए।

हमने ईवीएम से छेड़छाड़ रोकने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है, जहां पोलिंग बूथ, पीठासीन अधिकारी, कंट्रोल यूनिट आईडी, कुल पड़े वोट, मशीन की बैटरी की स्थिति और एजेंट का नाम डालेंगे, ताकि बाद में मिलान कर सकें।

केजरीवाल ने की जनता से वोट की अपील

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग मुझसे एक ही बात कह रहे हैं कि हम वोट तो आपको देते हैं, लेकिन पता नहीं जाता कहां है। चुनाव की मशीनों को संभाल लेना। ये मशीनें बहुत गड़बड़ हैं। इन लोगों ने इन मशीनों में बहुत गड़बड़ कर रखी है। मैं दिल्ली की जनता को कहना चाहता हूं कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि ये मशीनों से 10 फीसदी वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं। आप इतना जमकर वोट देना, एक-एक वोट झाड़ू को देने के लिए निकलना चाहिए ताकि अगर हमारी 15 फीसदी की लीड हो गई तो 5 फीसदी से जीत जाएंगे। हर जगह 10 फीसदी से ऊपर की लीड दे देना। इतना जमकर वोट डालना कि हम इनकी मशीनों के ऊपर जीत जाएं। मशीनों से पार पाने का यही एक तरीका है कि आप खूब जमकर वोट डालो।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *