दिल्ली के दिलों में खिला BJP का कमल, नेताओं की बधाइयां शुरू
जनशक्ति सर्वोपरि है! विकास की जीत होती है, सुशासन की जीत होती है। मैं दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए नमन करता हूँ
_11zon.webp)
Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव का रिजल्ट सुबह से जारी हो रहा हैं, वहीं अभी ताजा खबर की बात करें तो AAP पार्टी पर बिजली गिरते हुए नजर आ रही हैं क्योंकि आप पार्टी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ रहा हैं और उनके विपक्ष में खड़े BJP के प्रवेश वर्मा को जीत हासिल हुई। वहीं कयास लगाया जा रहा हैं कि पीएम मोदी शाम 5 बजे करीब दिल्ली BJP ऑफिस पहुंच सकते हैं। इसके पहले ही पीएम ने दिल्ली की जीत के बाद लोगों का आभार व्यक्त किया हैं।
Read More: दिल्ली में BJP का खिला कमल, AAP के इरादों पर फिरा झाडू
दिल्ली की जीत पर पीएम मोदी ने का आभार व्यक्त
वहीं इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही हैं पीएम मोदी ने दिल्ली की जीत पर अपना आभार व्यक्त करते हुए बधाई देते हुए कहा- " जनशक्ति सर्वोपरि है! विकास की जीत होती है, सुशासन की जीत होती है। मैं दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए नमन करता हूँ @BJP4India…हम इन आशीर्वादों को पाकर बहुत ही सम्मानित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि दिल्ली एक विकसित भारत के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाए।"
"मुझे @BJP4India के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने बहुत मेहनत की है और इस शानदार नतीजे तक पहुंचे हैं। हम और भी जोश से काम करेंगे और दिल्ली के शानदार लोगों की सेवा करेंगे।"
"जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।
मुझे @BJP4India के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।"
अरविंद की हार पर हजारे का वार
वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की हार के साथ आप पार्टी के किए गए वादों और इरादों पर जनता ने झाडू फेर दी हैं। जैसा कि आप सभी जनाते है कि आप पार्टी बीते दिन भी बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाते नजर आ रही थी वहीं अब केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर समाज सेवक अन्ना हजारे ने कहा-"...लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था। लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी(अरविंद केजरीवाल) छवि खराब होने लगी। निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है, ये उनके समझ में नहीं आया, जिसके कारण वो गलत रास्ते पर गया।"
दिल्ली में झूठ के शासन का अंत- अमित शाह
उधर दूसरी तरफ आप पार्टी के गंभीर आरोपों के बाद भी बीजेपी की जीत को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा- "दिल्ली वासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है। दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले @BJP4Delhi के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva जी को हार्दिक बधाई देता हूँ।
चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।"
"दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है... यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।"
"दिल्ली के दिल में मोदी…दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है।"
दिल्ली के दिलों में कमल खिला- जेपी नड्डा
दिल्ली के दिलों में कमल खिलने के बाद बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया में लिखा- "दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत के लिए @BJP4Delhi को मेरी हार्दिक बधाई। यह ऐतिहासिक जनादेश माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दिल्ली के उज्जवल और अधिक प्रगतिशील भविष्य के विजन में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। भ्रष्टाचार के बजाय ईमानदारी, झूठ के बजाय सच्चाई और उनके कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार को चुनने के लिए दिल्ली के लोगों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं, जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस जीत को संभव बनाया है।"
भाजपा की विजय- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय – "मोदी जी की गारंटी पर जनता के अटूट विश्वास का परिणाम है। दिल्ली की जनता ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की गारंटी ही विश्वास और विकास की गारंटी है। इस जीत में भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda जी के कुशल सांगठनिक नेतृत्व व प्रबंधन और माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की सशक्त कार्यशैली पर जनता के अटूट भरोसे की झलक भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
यह ऐतिहासिक परिणाम दिल्ली की जनता के अपार समर्थन और देवतुल्य कार्यकर्ताओं के अद्वितीय समर्पण व अथक परिश्रम का सजीव प्रमाण है।भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर देने पर समस्त दिल्ली वासियों का हृदय से आभार एवं अभिनंदन!"
भाजपा की जीत पर बोले- कुमार विश्वास
वहीं बात करें आप पार्टी के पूर्व नेता रहे कुमार विश्वास की तो उन्होंने भी आम आदमी पार्टी की हार के बाद तंज कसते हुए अपना बयान जारी किया हैं। उन्होंने कहा- " दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के हारने पर... दिल्ली में अब पटाखे जला सकते ? ताक़त तो सदा नहीं रहती...सरकार बनते ही दिल्ली में साले - समधी को दिये गए सारे फ़र्ज़ी टेंडर और घी के डब्बों की जाँच चालू हो जायेगी। @ArvindKejriwal @msisodia
“अंधकार चाहे गहरा हो सात समंदर पार हो, जीत उजाले की होती है अगर सत्य आधार हो..!” सत्ता के अहंकार में चूर सभी हिरण्यकश्यपों को यह याद रखनी चाहिए, “अहंकार ईश्वर का भोजन है” सत्ता के अहंकार व धन में ऐसा नशा होता है जिसमें कुछ नहीं दिखता है, रावण ने 72 चोकड़ी राज किया फिर भी , सत्य और साधना के सम्मिलित आत्मसंकल्प और साधना की सुचिता से राम ने रावण का वध कर दिया था ये तो बस कलयुगी मारीच था... अहंकार रुपी रावण का हर युग में भस्म होना निश्चित है....
कांग्रेस का खुला ही नहीं खाता
वहीं बात करें दिल्ली में कांग्रेस की तो कांग्रेस का दिल्ली के चुनाव में इस बार खाता ही नहीं खुला हैं जहां आप पार्टी को भारी हार का सामना करना पड़ रहा हैं वहीं दूसरी तरफ BJP की काफी अच्छी जीत को देखते हुए और कांग्रेस का खाता ना खुलने को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा-"... सभी बैठकों से यह स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते थे। उन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया। जो लोग जीते हैं, उन्हें मेरी बधाई। हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब बस इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, ज़मीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा..."