TheVoiceOfHind

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी: सिसोदिया का BJP पर हमला, बताई नई जिम्मेदारियां


अतिशी के सीएम बन जानें के बाद अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने अपने सोशल मीडिया X के जरिए लिखा- 'आतिशी जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।'


Delhi New CM: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज इस्तीफा दे दिया है, वहीं आप के विधायक दल की बैठक के निर्णय के अनुसार दिल्ली की मौजूदा शिक्षा मंत्री अतिशी के नाम पर सीएम पद की मुहर लगाई हैं, जिसके बाद से अतिशी दिल्ली की अगली सीएम पद संभालेंगी। आपको बतादें कि चले कि अतिशी के पास शिक्षा के अलावा भी कई विभाग हैं। वहीं अतिशी के सीएम बन जानें के बाद अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने अपने सोशल मीडिया X के जरिए लिखा- 'आतिशी जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।'

सबसे कम आयु की अतिशी बनी सीएम

वहीं सीएम पद के लिए आप पार्टी के विधायकों द्वारा चुने जाने के बाद अतिशी ने कहा- "उन्हें दुख है कि अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं, इसके साथ ही अतिशी ने कहा- आम आदमी पार्टी ही उनके जैसे नेता को ऐसी जिम्मेदारी दे सकती है। बताते चले कि विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने ही सीएम पद के लिए अतिशी के नाम सामने रखा था जिसे सभी विधायकों ने सहमति जताई।

आपको बतादें कि अतिशी भारत की सबसे युवा मौजूदा मुख्यमंत्री बनेगी और भारत की दूसरी महिला सीएम है जिनकी अभी की उम्र 43 वर्ष की हैं। वहीं आप पार्टी के मुताबिक, आज शाम को सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। जिसके बाद आतिशी उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगी और दिल्ली सीएम पद की दावेदारी पेश करेंगी।

अगले चुनाव तक आतिशी रहेंगी दिल्ली सीएम

वहीं अतिशी के सीएम बनने के बाद आप पार्टी के नेताओं के भी बयान आने शुरू हो गए है, इसके साथ ही आप पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार को तोड़ने की कोशिश भरपूर की गई थी, इसके बाद भी दिल्ली सरकार में स्थिरता बनी हुई हैं।

वहीं पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले चुनाव में जबतक जनता उनके नाम के आगे ईमानदारी की मुहर नहीं लगाती है, तब तक आतिशी प्रदेश की मुखिया बनी रहेंगी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से दिल्ली के भीतर नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है। बता दें कि बीजेपी ने आतिशी के नया सीएम चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह कठपुतली सीएम बनेंगी.

सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाये आरोप

इसके साथ ही आप पार्टी के मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखा- "प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक बहुत ही घिनौना राजनीतिक षड्यंत्र रचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और आप के अन्य नेताओं के ऊपर झूठे आरोप लगाए, जेल भेजा। उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए, सरकार तोड़ने की कोशिश की।'

इसके साथ ही पूर्व शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने आगे लिखा-''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिलेरी के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया और जनता की अदालत में जाने का ऐलान किया।चुनाव तक दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी आज आतिशी जी को दी गई है।''

सिसोदिया ने बताई आतिशी की जिम्मेदारी

वही अतिशी के सीएम पद ग्रहण करने पर मनीष सिसोदिया ने बताया कि अतिशी सीएम बनने के बाद क्या काम करेंगी। मनीष ने लिखा- 'आतिशी के हिस्से में आज मुख्यत दो काम है-

1.दिल्ली की जनता अरविंद जी के इस्तीफ़े से और मोदी जी के षड्यंत्र से बेहद आहत हैं, कई लोग रो रहे हैं और वो चाहते हैं कि अरविंद जी वापस सीएम बने। आतिशी को दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर अरविंद केजरीवाल जी को दोबारा दिल्ली का CM बनाना है।

2.अगले कुछ महीनों में दिल्ली की जनता को परेशान करने के लिए BJP, केजरीवाल जी द्वारा दी गई सुविधाओं को ख़त्म करने की पूरी कोशिश करेगी। फ्री बिजली बंद करने की कोशिश करेगी। स्कूल-अस्पतालों को ख़राब करने की कोशिश करेगी। फ़्री दवाई बंद करने की कोशिश करेगी। नालों व सीवर सफ़ाई का काम बंद करने की कोशिश करेगी।''

इसके साथ ही सिसोदिया ने अतिशी से खास अपील करते हुए कहा- बीजेपी के आतंक से दिल्ली को अतिशी बचाएगी और जनता की रक्षी करेंगी, मुझे पूरा यकीन है कि आतिशी जी इन कठिन ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगी। मेरी हार्दिक शुभकाननाए आतिशी जी के साथ हैं।'

खास आपके लिए

बड़ी खबरें