दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि योजना को दी मंजूरी, योजना लागू
वहीं दिल्ली सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी हैं।
Delhi Mahila Samman Yojana: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यानी की गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है, बताते चले कि यह ऐलान और वादे दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले पूरा कर दिया हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी हैं।
दिल्ली सरकार ने वादें किए पूरे
आपको बता दें कि चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 1000 रुपये देने के साथ-साथ 2100 रुपये देने का वादा भी कर दिया। वहीं अपना वादा पूरा करते हुए दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत अब दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे, यह योजना लागू हो गई हैं।
वहीं वादें को पूरा करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा - आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया गया, राजधानी की 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के खातों में हर महीने यह राशि आएगी। इसके साथ ही इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने जनता से चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया। इसके साथ ही जल्द चुनाव की घोषणा होने की संभावना जताई हैं।
जीते तो मिलेंगे 2100 रुपये
बताते चले यह फैसले,यह वादे दिल्ली सरकार चुनावी तैयारियों के बीच कर रही हैं। बतादें कि दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है जिसकी तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही हैं और ‘आप’ इस चुनाव को लगातार तीसरी बार जीतने का प्रयास कर रही है। वहीं केजरीवाल ने कहा - मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और महिलाएं शुक्रवार से अपना पंजीकरण शुरू करा सकती है।
उन्होंने ‘आम आदमी पार्टी’ के चुनाव जीतने पर इस योजना के तहत राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दिए जाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। वहीं महिलाओं को रुपये प्रति माह मिलने के लिए भी एक शर्त लगी हुई। बतादें कि दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ कुछ शर्तें पर ही मिलेगा।
महिलाओं को इन शर्तों पर मिलेगा दिल्ली सरकार की योजना का लाभ
- सबसे पहली शर्त यह है कि महिला को दिल्ली का रजिस्टर्ड मतदाता होना चाहिए।
- महिला की सालाना आय 2.50 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
- महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए।
- 60 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को दिल्ली में पहले से ही पेंशन का लाभ सरकार दे रही है।
- अगर महिला के नाम पर कोई चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
- योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को होगा जो सरकार की किसी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं होंगी।
BJP ने पूछा- रुपये कहा से आएंगे
वहीं दिल्ली सरकार के इन वादों और फैसलों को लेकर BJP ने कहा - शुरू में इस योजना की घोषणा 2024-25 के बजट में दो हजार करोड़ रुपये के आवंटन के साथ की गई थी। उन्होंने कहा- ‘यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए है।’
जिसके जवाब में केजरीवाल ने कहा- ‘भाजपा इसे मुफ्त रेवड़ी कहती है, लेकिन मैं इसे हमारे समाज को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम मानता हूं, BJP पूछती है कि रुपया कहां से आएगा, लेकिन मैंने कहा था कि हम मुफ्त बिजली देंगे और हमने ये किया भी।’ इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा - ‘मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं; मैं हिसाब-किताब का जादूगर हूं।’ उन्होंने महिलाओं से सक्रिय रूप से उनका समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘अगर सभी महिलाएं मिलकर आगे आएं तो हम 60 से ज्यादा सीट जीतेंगे।’