देश दुनिया

देश में समुद्र पर बना पहला Glass Bridge, जहां से दिखेगा पूरा नजारा

Glass Bridge: देश में भी अब कांच के पुल का मजा मिलने वाला है, क्योंकि अब देश में पहला कांच का पुल बन कर तैयार हो गया है ये पुल कन्याकुमारी में समुद्र के ऊपर बनाया गया हैं। जिसका मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीते दिन यानी की सोमवार को उद्घाटन किया है।

the voice of hind- देश में समुद्र पर बना पहला Glass Bridge, जहां से दिखेगा पूरा नजारा

जानें Glass Bridge खासियत

बताते चले कि अपने देश में पहला कांच का पुल कन्याकुमारी में समुद्र के ऊपर बना हैं, यह पुल कन्याकुमारी के तट पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल और 133 फीट ऊंची तिरुवल्लुवर प्रतिमा को जोड़ने वाले 77 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े कांच का है। जिसके जरिए अब बिना बोट के लोग स्मारक से प्रतिमा तक जा सकते हैं। वहीं इस कांच के पुल को लेकर पर्यटन अधिकारी ने कहा- “यह समुद्र के ऊपर चलने का एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है। वहीं बात करें तैयार किए गए पुल के लागत की तो इस पुल को 37 करोड़ में बनाया गया हैं।

जानें क्या बोले सीएम एमके

वहीं पहले बने कांच के पुल को लेकर सीएम एमके स्टालिन ने पुल का उद्घाटन करते हुए कहा- यह पुल दो प्राचीन चीजों को जोड़ने का काम करेगा, इस कांच के पुल का इस्तेमाल कर के लोग अब विवेकानंद स्मारक से तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक पहुंच सकते हैं। अब स्मारक से प्रतिमा तक जाने के लिए लोगों को किसी तरह की बोट की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, राज्य के मंत्रियों, सांसद कनिमोझी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुल पर चले, तिरुवल्लुवर प्रतिमा पर एक लेजर लाइट शो आयोजित किया गया।

वहीं बात करें ब्रिज के डिजाइन की तो इस ग्लास ब्रिज को बनाने में एडवांस टेक्नोलॉजी यूज की गई है और इसे काफी अलग तरह से डिजाइन किया गया हैं। धनुषाकार आर्क ग्लास ब्रिज को खारे हवा को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है, साथ ही खतरनाक समुद्री परिस्थितियों का सामना करने के लिए भी इसे खास तौर से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान देते हुए इस पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखा गया हैं। जिस पर चल कर ब्रिज से विवेकानंद स्मारक और तिरुवल्लुवर प्रतिमा को देख सकते हैं। इसके साथ ही वो सूरज उदय और सूर्यास्त का मजा ले सकते हैं।

the voice of hind- देश में समुद्र पर बना पहला Glass Bridge, जहां से दिखेगा पूरा नजारा

पुल की लागत

आपको बता दें कि राज्य में मनाई जा रही रजत जयंती की तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत में ग्लास फाइबर ब्रिज को खोला गया हैं। जो जल्दी ही आम जनता के लिए खोला जाएगा। बताते चले इस पुल को 37 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है, यह ब्रिज 10 मीटर चौड़ा है और 77 मीटर लंबा है, साथ ही इस ब्रिज पर सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। तिरुवल्लुवर प्रतिमा की साल 2000 में पूर्व सीएम एम करुणानिधि ने स्थापना की थी, इस प्रतिमा को बनाए हुए पूरे 25 साल होने वाले हैं। इस कांच के ब्रिज पर खड़े होकर विवेकानंद स्मारक और तिरुवल्लुवर प्रतिमा को देख सकते है साथ ही समुद्र लहरों के साथ सूरज उदय और सूर्यास्त का मजा ले सकते हैं। साथ ही यह ब्रिज देश के टूरिज्म को बढ़ाने में अहम रोल निभाएगा, क्योंकि यह समंदर पर बना पहला कांच का ब्रिज है तो इसको देखने के लिए लोग पहुंचेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *