देवभूमि बना पहला "हेली मेडिकल सर्विस" वाला राज्य, जो बनेगा उत्तराखंड के लिए संजीवनी
देश में देवभूमि बना पहला "हेली मेडिकल सर्विस" वाला राज्य, आपको बतादें कि उत्तराखंड में केंद्रसरकार की मदद से बड़ी परियोजनाओं का काम चल रहा है।
उत्तराखंड : देश में देवभूमि बना पहला "हेली मेडिकल सर्विस" वाला राज्य, आपको बतादें कि उत्तराखंड में केंद्रसरकार की मदद से बड़ी परियोजनाओं का काम चल रहा है। जिसके तहत भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा (एचईएमएस) उत्तराखंड से शुरू की जाएगी।
वहीं इस सुविधा को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी। बताते चले इस सेवा के तहत एक हेलीकॉप्टर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तैनात किया जाएगा, जहां से इसे 150 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी भेजा जा सकेगा, ताकि दुर्घटना का शिकार हुए किसी भी व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा सके।
उड्डयन मंत्री ने दी जानकारी
उत्तराखंड हेलीकाप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस देने वाला देश का पहला राज्य होगा। जिसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स पर शेयर की है। उन्होंने कहा - 'देश की पहली हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस उत्तराखंड से शुरू की जा रही है। जिसके तहत एक हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में तैनात किया जाएगा, ताकि अगर 150 किलोमीटर के क्षेत्र में कोई दुर्घटना होती है, तो उस व्यक्ति को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जा सके।
जानें कब-कैसे मिलेगी ये सुविधा
1- नई HEMS 150 किलोमीटर के कवरेज़ दायरे के साथ प्रोजेक्ट ‘संजीवनी’ के तहत संचालित होगी।
2- इससे दुर्घटना पीड़ितों और मरीज़ों को पहाड़ी इलाकों से एम्स तक समय पर परिवहन सुनिश्चित हो सकेगा।
3- किसी दुर्घटना के तुरंत बाद महत्त्वपूर्ण ‘गोल्डन आर्स’ के दौरान मरीज़ों को बचाने के लिये आपातकालीन हेलीकॉप्टर सेवाएँ अपरिहार्य होंगी, जब विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल महत्त्वपूर्ण होती है।
4- यह पहल उत्तराखंड के लिये एक वरदान होगी, एक ऐसा राज्य जो प्रत्येक वर्ष पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और साहसिक उत्साही लोगों को आकर्षित करता है, साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से भी जूझता है।
5- हिंडन एयर बेस से पिथौरागढ़ तक हवाई कनेक्टिविटी के लिये राज्य सरकार के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य परियोजना की शुरुआत की भी घोषणा की गई।
हेलीकाप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा (HEMS)
इसे प्रोजेक्ट संजीवनी कहा जाता है; एम्स ऋषिकेश में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के हेतु एक हेलीकॉप्टर तैनात किया जाएगा। इसमें शिक्षा, पर्यावरण, कृषि और पशुधन स्वास्थ्य देखभाल जैसे विभिन्न क्षेत्रों को लक्षित करने वाली कई पहल शामिल हैं। हेलीकॉप्टर 20 मिनट के नोटिस पर अस्पताल में तैनात होगा और 150 किमी. के दायरे के क्षेत्र को कवर करेगा।
बता दें कि एम्स ऋषिकेश में पहले से ही दो हेलीपैड तैयार हैं। उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। यहां दूर दराज के पर्वतीय क्षेत्रों से दुर्घटना के घायलों तथा गंभीर रूप से बीमार मरीजों को चिकित्सालय पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। ऐसे में हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सुविधा मिलने से यह चुनौती काफी हद तक आसान हो जाएगी।