फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के चर्चे पर पीएम मोदी का आया रिएक्शन
जहां सच्ची घटना को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है तो वहीं अब फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर पीएम मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं।
Sabarmati Report Movie: एक सच्ची घटना गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' काफी चर्चे में बनी हुई है, जो अभी हाल ही में ही रिलीज हुई है। जहां सच्ची घटना को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है तो वहीं अब फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर पीएम मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं।
सच्ची घटना पर बनी फिल्म
बताते चले कि हाल ही में रिलीज हुई सच्ची घटना पर आधारित विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने एक बार फिर गोधरा कांड की घटना को चर्चा में ला दिया है। इस फिल्म में गोधरा कांड में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी और उसमें मारे गए निर्दोष लोगों की दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है। जो कि एक सच्ची घटना है जिसकी सच्चाई से अभी तक लोग काफी दूर हैं। वहीं काफी चर्चे में बनी हुई फिल्म पर अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है, उनका ट्वीट सामने आया हैं।
पीएम मोदी प्रतिक्रिया आई सामने
फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- "अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी नैरेटिव लंबे समय तक नहीं टिक सकता, अंत में सच्चाई हमेशा सामने आती है।" फिल्म ने गोधरा कांड में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी और उसमें मारे गए निर्दोष लोगों की दर्दनाक कहानी को दिखाया है।
वहीं पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया देने लगे हैं, कुछ लोग पीएम के ट्वीट का समर्थन भी कर रहे हैं, जबकि कुछ मिलीजुली प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
आलोक भट्ट ने पीएम को किया ट्वीट
बताते चले कि पीएम मोदी का यह ट्वीट आलोक भट्ट के उस ट्वीट के रिप्लाई में था, जिसमें उन्होंने फिल्म को 'जरूरी देखने लायक' बताया। जिसमें आलोक लिखा कि फिल्म में गोधरा कांड की सच्चाई को बेहद संवेदनशीलता से दिखाया गया है, यह उन 59 मासूम यात्रियों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने उस भयानक घटना में अपनी जान गंवाई। पीएम मोदी के जवाब के बाद इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर और भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।