TheVoiceOfHind

अश्लीलता फैलाने वाले सभी APPS को भारत सरकार ने लगाया बैन, देंख लिस्ट


बतादे कि OTT Apps को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने अश्लील कंटेंट चलाने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है, सोशल मीडिया


OTT Apps Ban : देश भर में अश्लीलता परोसने वाले कई ऐसे APP है जिसको लेकर सरकार भी अलर्ट हो गई है, बतादे कि 18 वेबसाइड, 10 Apps और 57 सोशल मीडिया खातों को ब्लॉक किया गया और सरकार ने बैन कर दिया है। सरकार ने 12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम अकाउंट, 16 X अकाउंट और 12 यूट्यूब अकाउंट को भी बैन किया है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

Government bans 18 OTT platforms, 19 websites, 10 apps and 57 social media  accounts for showing obscene and pornographic content - Times of India

57 सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन

बतादे कि OTT Apps को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने अश्लील कंटेंट चलाने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है, सोशल मीडिया पर OTT प्लेटफॉर्म्स पर फैली अश्लीलता को लेकर सरकार ने गुरुवार को कड़ा कदम उठाते हुए 18 OTT प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और इन प्लेटफॉर्म से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में पब्लिक एक्सेस से बैन कर दिया है। जिस 10 ऐप्स को बैन किया गया है, उसमें से 7 Google Play Store पर और 3 Apple App Store के हैं। 

Laon Apps To Be Banned In India Says Rajeev Chandrasekhar - Amar Ujala  Hindi News Live - Loan Apps:लोन एप्स भारत में होंगे पूरी तरह से बैन, सरकार  ने गूगल और एपल

जाने बैन करने का कारण

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ये इन प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी है कि क्रिएटिव एक्सप्रेशन के नाम पर अश्लील और वल्गर कंटेंट को प्रचार न किया जाए। इसलिए 12 मार्च, 2024 को अश्लील कंटेंट पब्लिश करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को हटा दिया गया है। ओटीटी प्लेटफार्म को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 67 और 67A के भारतीय दंड संहिता (IPC) की सेक्शन 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

Organized crime of about 5 thousand crores, government preparing for strict  action | देश में 100 से ज्यादा मोबाइल एप्स की निगरानी: करीब 5 हजार करोड़ का  ऑर्गनाइज्ड क्राइम, सख्त एक्शन की तैयारी में सरकार | Dainik Bhaskar

इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन 


Dreams Films
Voovi
Yessma
Uncut Adda
Tri Flicks
X Prime
Neon X VIP
Besharams
Hunters
Rabbit
Xtramood
Nuefliks
MoodX
Mojflix
Hot Shots VIP
Fugi
Chikooflix
Prime Play

इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री ने ओटीटी प्लेटफार्म पर बैन लगाने की वजह बताते हुए कहा कि इन प्लेटफार्म पर होस्ट किया जाने वाला कंटेंट अश्लील, और महिलाओं को अपमानजनक तरीके दिखाया था। इसमें नग्नता और यौन कार्यों को दिखाया गया था, जो स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को दागदार कर रहा था।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें