TheVoiceOfHind

हार्ट अटैक के इन लक्षण को ना करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरा


हार्ट अटैक से पहले शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं साथ ही शरीर में कई तरह से बदलाव भी होने लगते हैं


Heart Attack Signs: हार्ट की बीमारी आज के समय में किसी भी उम्र में हो जाता हैं। ऐसे में कई बार हार्ट अटैक जानलेवा हो सकता हैं, मगर आपको क्या ये पता है कि हार्ट अटैक से पहले शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं साथ ही शरीर में कई तरह से बदलाव भी होने लगते हैं जिन्हें हम सभी इग्नोर करने लगते है जोकि जानलेवा साबित होता हैं।

THE VOICE OF HIND- हार्ट अटैक के इन लक्षण को ना करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरा

आइये जानते है हार्ट अटैक के लक्षण और वजह, उपाय

हार्ट अटैक कम उम्र में होने का कारण है खराब लाइफस्टाइल और डाइट प्लान का सही ना होना, जिसके चलते शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है और बॉडी का बढ़ता फैट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ने लगता हैं।

हार्ट अटैक के लक्षण

  • सीने में दर्द या बेचैनी होना।
  • आपके कंधों, भुजाओं, छाती, गर्दन या जबड़े में दर्द होना। 
  • पेट दर्द, जो सीने तक फैल सकता है और सीने में जलन जैसा महसूस हो सकता है। 
  • जल्दी-जल्दी थकान होना।
  • सही डाइट और लाइफस्टाइल के बावजूद पाचन से जुड़ी समस्या होना।
  • सांसे फूलना, बेचैनी होना।
  • जल्दी थकान के साथ पसीना छूट जाना।
  • शरीर का बायां हिस्सा कमजोर होना।
  • कमज़ोरी, चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना।
  • दिल में दर्द होना और दौड़ा पड़ना।

    READ MORE: UP DGP ने दिए निर्देश 'नाकाबंदी योजना' होगी लागू, सील होगी सीमा

  • THE VOICE OF HIND- हार्ट अटैक के इन लक्षण को ना करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरा
  • हार्ट अटैक से बचने के लिए उपाय

1- बैलेंस लाइफ के साथ और अच्छी डाइट लें।
2- शरीर में दिख रहे किसी भी तरह के कोई भी लक्षण जैसे कि कभी भी छाती में जलन और असामान्य थकान को नज़रंदाज़ न करें।
3- पहले से हृदय रोग की समस्या से जूझ रहे या फिर ज़्यादा उम्र के लोगों को समय-समय से डॉक्टर को दिखाते रहे। 
4- अचानक अगर सीने में दर्द हो तो तुरंत आराम पाने के लिए कच्चे लहसुन को दांत से चबा-चबा कर खाएं। 

खास आपके लिए

बड़ी खबरें