हर हफ्ते देखे ज्योतिष ज्ञान, जानें ज्योतिष शास्त्र में राशि और उसके अक्षर का ज्ञान
जातक अगर अपनी राशि का नाम जानना चाहता है तो जातक अपने नाम के पहले अक्षर का मिलान दी गई राशि के सामने अंकित अक्षरों से करें
ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी ज्योतिष ज्ञान में देखे हर हफ्ते सुझाव के साथ ही ज्योतिष ज्ञान में वृद्धि भी करें। कई लोग ऐसे है जिनको अपनी राशि की जानकारी नहीं हैं। ऐसे में कोई भी जातक अगर अपनी राशि का नाम जानना चाहता है तो जातक अपने नाम के पहले अक्षर का मिलान दी गई राशि के सामने अंकित अक्षरों से करें जो अक्षर जिस राशि के नाम के सामने आएगा वहीं आपकी राशि मानी जाएंगी। सबसे जरूरी जानकारी यह है कि जातक अपने नाम के पहले अक्षर का ही चयन करें।
तो आज का विषय है किस अक्षर से कौन सी राशि होती है।
बतादें कि ज्योतिष में 27 नक्षत्र, 12 राशियां, 7 ग्रह, 2 ग्रह छाया, ग्रह होते है। कुल मिलकर 9 ग्रह होते है। जिसमें आज का विषय है अक्षर से राशी के बारें में जानना...
1- मेष राशि के नाम वाले अक्षर- चू, चे, चो, ल, ला, ली, लू, ले, लो, आ
2- वृष राशि के नाम वाले अक्षर- ऊ, ई, ए, ओ, वा, वि, बू, वे, वो,
3- मिथुन राशि के नाम वाले अक्षर- का, की, कु, छ, के, को
4- कर्क राशि के नाम वाले अक्षर- हाँ, ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे
5- सिंह राशि के नाम वाले अक्षर- मां, मु, मी, मो, टा, टी, टू
6- कन्या राशि के नाम वाले अक्षर- पा, पी, पु, पे, पो
7- तुला राशि के नाम वाले अक्षर- रा, रि, रु, रो, ता, ती, तू, ते
8- वृश्चिक राशि के नाम वाले अक्षर- तो, न, ना, नि, नू, ने, नौ, या, यि, यू
9- धनु राशि के नाम वाले अक्षर- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
10- मकर राशि के नाम वाले अक्षर- खी, खु, खे, खो, गा, गु
11- कुंभ राशि के नाम वाले अक्षर- गु, गो, सा, सी, सु, से, सो, द
12- मीन राशि के नाम वाले अक्षर- दी, दू, थ, झ, दे, दो, च, चा
अगले हफ्ते ज्योतिष ज्ञान में नया सुझाव आपको मिलेगा। वहीं ज्योतिष से जूड़ी विशेष जानकारी के लिए सेवा में राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य से 9415126330, 6386254344 से संपर्क करें।