हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा, मुस्लिम उम्मीदवार भी है शामिल
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है
विधानसभा चुनाव 2024: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारियों में लग गई हैं। वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है इसके साथ ही 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया हैं जिसमें दो मुस्लिम उम्मीदवार को भी टिकट दिया गया हैं। उस आधार पर देखा जाएं तो कुल 88 उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं।
बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा
आपको बतादें कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट के साथ ही हरियाणा की 90 में से 88 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं। वहीं अभी दो सीटों पर ऐलान होना बाकी हैं। बताते चले कि लिस्ट में दो मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से एजाज खान को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। वहीं नारायणगढ़ से पवन सैनी चुनाव लड़ेंगे साथ ही नूह से संजय सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वहीं लिस्ट में 2 मंत्रियों की टिकट भी काटा गया है।
विनेश फोगाट के सामने आये कैप्टन योगेश
बताते चले कि कांग्रेस की उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं फोगाट के विरक्ष में उतरे कैप्टन योगेश कुमार बैरागी ने एयर इंडिया की नौकरी छोड़ी है, साथ ही बतादें कि सफीदों निवासी योगेश इस समय बीजेपी युवा मोर्चा के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। बता दें कि हरियाणा की सभी सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। वहीं बीजेपी का दावा है कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनने जा रही है।