TheVoiceOfHind

चीन के बाद HMPV Virus भारत में दाखिल, वायरस में मिले तीन केस


HMPV वायरस के दो केस कर्नाटक के बेंगलुरु से और एक केस अहमदाबाद से सामने आया हैं।


HMPV Virus in India: HMPV वायरस का कहर अब अपने भारत में भी दाखिल हो गया हैं। अब तक कोरोना का कहर लोगों के मन से निकल नहीं पाया था वहीं दूसरी तरफ चीन में फैले एचएमपीवी वायरस के भारत में तीन केस सामने आने की खबर आई हैं। खबरों की मानें तो HMPV वायरस के दो केस कर्नाटक के बेंगलुरु से और एक केस अहमदाबाद से सामने आया हैं। इसके साथ ही मिली जानकारी की मानें तो तीनों केस में संक्रमित होने वाले एक साल से अंदर के शिशु हैं, जिनकी तबियत स्थिर हो चुकी हैं।

HMPV वायरस के लक्षण

आपको बताते चले कि HMPV वायरस में सर्दी-बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं, जिसके बाद बच्चों को अस्पताल लाया गया था। इसके साथ ही HMPV वायरस के शिकार व्यक्ति श्वसन तंत्र से भी प्रभावित होते हैं। एक तरह से देखा जाएं तो इस वायरस के लक्षण कोरोना वायरस के तरह ही हैं। बस इसका असर छोटे बच्चे और नवजात बच्चों पर ही देखने को मिला हैं।

बता दें कि HMPV वायरस चीन में तेजी से फैला जिसका असर अब भारत देखने को मिल रहा हैं। चीन में यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है वहां के अस्पतालों में इसके मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं देश में तीन केस मिलने के बाद चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं भारत में HMPV वायरस लक्षण का पता निजी अस्पताल की एक लैब रिपर्ट से हुआ हैं जिसमें बच्चे की एचएमवीपी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ एडवाइजरी

वहीं गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, विभाग ने वायरस की गंभीरता को देखते हुए लोगों को सलाह दी है कि यदि आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढके रहें। इसके साथ ही अगर बीमार हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें और सांस संबंधी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टरों को दिखाएं।

दिल्ली में दिशा-निर्देश जारी

इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य और एफई विभाग को दिल्ली में पूरी व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के अनुसार सभी अस्पतालों को श्वसन संबंधी बीमारी में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को राजधानी में तैयारियों के बारे में समय पर अपडेट हासिल करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहना चाहिए।

कर्नाटक सरकार ने दिया निर्देश

वहीं कर्नाटक सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री राज्य के दिनेश गुंडू राव ने कहा- ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमें घबराना चाहिए, क्योंकि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। वायरस देश में पहले से ही मौजूद है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह भारत में HMPV का पहला मामला है, जो सच नहीं है क्योंकि HMPV वायरस देश में पहले से ही मौजूद है और कुछ प्रतिशत लोग इस वायरस से संक्रमित होते हैं तथा यह कोई नई बात नहीं है।’’

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री की राय

वहीं HMPV वायरस को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर ने कहा- देश में पाए जाने वाले एचएमपीवी मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही अगले दो दिनों में एक बैठक करेगा। सोशल मीडिया में आ रही खबरों से कई गलतफहमियां पैदा हो रही हैं, लेकिन HMPV वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं है, नागरिकों को अपना ख्याल रखने की सलाह दी गई है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कहा - नागरिकों को संक्रामक रोगों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए, स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।

the voice of hind- चीन के बाद HMPV Virus भारत में दाखिल, वायरस में मिले तीन केस

चीन पर है WHO की नजर

वहीं HMPV वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले से ही चीन में स्थिति के बारे में समय पर समय अपडेट सूचनाएं दे रहा है ताकि भारत में संक्रमण से बचाव किया जा सकें इसके साथ ही उपायों के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके। मंत्रालय ने कहा - देश भर में हाल में की गई तैयारियों से पता चलता है कि भारत श्वसन संबंधी बीमारियों में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए तैयार है और जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय तुरंत लागू किए जा सकते हैं।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें