इन Summer Outfit से लड़कियों को फैशन के साथ मिलेगा आराम का मजा
ऐसें में गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए लड़की हो या औरत हर कोई चाहता है कि अपने फैशन को मैनेंज करते हुए
Summer Fashion Tips : भीषण गर्मी के साथ फैशन में बदलाव भी बेहद जरूरी होता है, ऐसे में घर में रहने वाला हो या बाहार काम में जाने वाला हो हर कोई चाहता है कि भीषण गर्मी में फैशन को मैंनेज करते हुए आरामदायक कपड़े पहने जिससे फैशन का फैशन भी हो जाएं और शरीर को आराम भी मिलें।
ऐसें में गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए लड़की हो या औरत हर कोई चाहता है कि अपने फैशन को मैनेंज करते हुए आरामदायक और बॉडी की सेफ्टी के साथ कपड़े पहने इसके लिए आईये जानते है कि भीषण गर्मी में कैसे आरामदायक कपड़े पहने... क्योंकि हर कोई चाहता है कि भारी डेनिम जींस के बजाय हल्के, अधिक आरामदायक कपड़े ले। इसके लिए आप गर्मियों में टैंक टॉप, कॉटन जॉगर्स, राउंड-नेक टी-शर्ट, शॉर्ट्स के कॉर्ड सेट पहनना चुन सकते हैं।
फुल स्लीव टॉप्स
भीषण गर्मी में फुल स्लीव (Full Sleeve) वाले टॉप्स एक अच्छा ऑप्शन है। इससे आपकी स्कीन बर्न भी नहीं होती है साथ ही स्कीन टैनिंग से बचाती है। इससे आप कड़ी धूप में बचने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखेंगे। फूल स्लीव टॉप्स को आप जीन्स, ट्राउजर और स्कर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं।
स्कार्फ
स्कार्फ का फैशन गर्मी हो या सर्दी दोनों ही टाइम में रहता है, मार्केट में स्कार्फ का अलग डिजाइन और अलग रंग भी मिल जाएंगा या ना ही सुन्दर दिखने में मदद भी करता है साथ ही भीषण गर्मी से भी बचाता है।
कॉटन पैंट
डेली रूटिन में कई बार समझ नहीं आता है कि क्या पहने या क्या नहीं इसके लिए गर्मियों में टाइट कपड़े या जिन्स से पहनने से बचने के लिए आप कॉटन पैंट को भी कैरी कर सकते है। क्योंकि कॉटन फैब्रिक यानी की सूती कपड़ा आपकी पर्सनालटी को चमकाने के साथ यह बहुत पतला भी होता जो बॉडी के पसीना सोखने में मदद करता है। वैसे चाहे तो आप कॉटन की कुर्ती, सूट, शर्ट, टी-शर्ट और साड़ी बनवा कर पहन सकते हैं।
लिनन
लिनन कॉटन से बना ये फैब्रिक है जो बहुत हल्का होता है, जिसे पहनने से आपको ज्यादा गर्मी महसूस नहीं होगी साथ यह भी कॉटन की तरह ही पसीना सोखने में भी असरदार भी होता है। जिससे बॉडी में घमौरी, दाने जैसी परेशानी नहीं होती है। इस कपड़े को लेकर ध्यान देने योग्य यह बात है कि इस फैब्रिक पर सिकुड़न बहुत जल्दी आ जाते हैं।
शिफॉन
शिफॉन का कपड़े बहुत पतला और हल्के के साथ हवादार भी होता है। इसलि गर्मी के मौसम में ज्यादातर महिलाएं शिफॉन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि इसे कैरी करना भी बहुत आसान होता है। वहीं कई लोग शिफॉन का सूट भी पहनना पसंद करते है।