Eyebrows Growth आसानी से बढ़ाये, चेहरे को खूबसूरत बनाएं
तो यह हमारे चेहरे की खूबसूरती को बेहद बढ़ा देते है, मगर आज की भागदौड़ की जिन्दगी में ना तो हम हमारी
Eyebrows Growth : चेहरे मे अगर आईलैश घनी हो, आईब्रो की ग्रोथ घनी हो और लम्बे घने बाल हो तो यह हमारे चेहरे की खूबसूरती को बेहद बढ़ा देते है, मगर आज की भागदौड़ की जिन्दगी में ना तो हम हमारी सेहत का ध्यान दे पाते है और ना ही हम अपने चेहरे की खूबसूरती का ध्यान दे पाते है। ऐसे में हम आपको ऐसे कुछ घरेलू टिप्स देंगे जिसे आप बिना समय गवायें उपयोग करके अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते है और अपने चेहरे को आकर्षक बना सकते है।
जैतून तेल
आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए अगर जैतून के तेल का उपयोग करते है तो इससे तो आईब्रो की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है। बतादे कि जैतून में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट आईब्रो की ग्रोथ रेट को तेज़ करने में मदद करते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले भौहों पर जैतून तेल से कुछ देर मसाज करें और सुबह पानी से धो लें।
जोजोबा ऑयल
भौहों को घना और काला बनाने के लिए जोजोबा ऑयल का उपयोग भी बेहतर होता है। आप कुछ दिनों तक लगातार जोजोबा ऑयल में थोड़ा सा कोकोनट ऑयल मिलाकर आईब्रो पर लगा कर हल्के हाथों से आईब्रो की मालिश करें।
नारियल तेल
आईब्रो की ग्रोथ रेट को बढ़ाने के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक चम्मच नारियल के तेल में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर भौहों पर मसाज करें, इससे आपकी आईब्रो कुछ दिनों में घनी और काली होने लगेंगी।
बादाम का तेल
घनी-लंबी आइब्रो पाने के लिए आप बादाम के तेल की मदद ले सकते हैं। इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले आईब्रो पर बादाम के तेल से कुछ देर मालिश करें। दरअसल बादाम के तेल में अच्छी मात्रा में विटामिन ई और फैटी एसिड मौजूद होता है जो आइब्रो की ग्रोथ को तेज कर सकता है।
विटामिन ई ऑयल
विटामिन ई ऑयल को आइब्रो पर लगाना इसे काला करने और घना बनाने में मदद कर सकता है। इसके लिए बादाम के तेल में 1 विटामिन ई कैप्सूल मिला लें और फिर इसे अपने आइब्रो पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं। इससे आपके आइब्रो के बाल काले और घने हो जाएंगे।
पेट्रोलियम जेली
पेट्रोलियम जेली आजमाया हुआ पुराना नुस्का है। पेट्रोलियम जेली आपकी आइब्रो की त्वचा को मॉइश्चराइज करके उसे पोषण देने में मदद करती है। इससे आइब्रो के बाल टूटना कम होते है। पेट्रोलीयम जेली को फिंगर की मदद से आइब्रो पर मसाज करें और रातभर के लिए छोड़ दें। लेकिन अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो यह नुस्का अवॉइड करें।
प्याज का रस
भौह की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एक छोटे प्याज का रस निकालकर इसे अपनी भौहों पर लगाएं। पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। क्योंकि प्याज का रस सल्फर से भरपूर होता है।
एलोवेरा
भौह पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं और कुछ मिनट के लिए धीरे से मालिश करें। पानी से धोने से पहले इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
मेथी दाना
आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए मेथी के दानों का एक बड़ा चम्मच रात भर पानी में भिगो दें, सुबह इन बीजों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे अपनी आइब्रो पर लगाएं और इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें, मेथी के बीज में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।