जनता की हुई मौज, ठंड में योगी सरकार लाई प्रदेश वासियों के लिए नई स्कीम
बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जनता के लिए और भी स्कीम लेकर आये है,
Yogi Adityanath: यूपी की योगी सरकार प्रदेश वासियों के लिए कोई ना कोई स्कीम लाकर जनता की सेवा करती रहती हैं, जहां एक तरफ महाकुंभ की तैयारी के लिए योगी सरकार लगातार जुटी हुई है वहीं दूसरी बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जनता के लिए और भी स्कीम लेकर आये है, जिससे आम जनता ठंड के प्रभाव से बचने के साथ-साथ अपना ख्याल भी रख सकें। तो आइये जानते है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश वासियों के हित में क्या स्कीम लेकर आएं हैं।
AC Bus Scheme
बताते चले कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर यूपी सरकार ने लोगों को ठंड से बचाव करते हुए सफर करने का अहम तोहफा दिया है। सरकार ने वातानुकूलित जनरथ बस का किराया 20 फीसदी कम कर दिया है। इसके पीछे जनता के हित में सरकार का यह फैसला आया हैं।
जानें सरकार का मकसद
प्रदेश की सरकार का मकसद है कि बढ़ती ठंड में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिससे ठंड से बचाव किया जा सकें इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने बसों के किराए में कमी की है। जिसके कि किराए में कमी से यात्रियों को ठंड में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।
जानें पूरी जानकारी
बताते चले कि यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए सरकार ने वातानुकूलित जनरथ बस का किराया 20 फीसदी कम कर दिया है। ठंड में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से किराए में कमी की गई है।
Read More: दिल्ली HC का फैसला, रेप, एसिड अटैक, यौन शोषण, POCSO पीड़ितों का हो फ्री इलाज
जानें क्या बोले परिवहन मंत्री
वहीं किराएं को कम करने को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा- यात्री किराए में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गई है। वातानुकूलित 3X2 जनरथ/शताब्दी बस का किराया 25 दिसंबर, 2024 से 1.63 रूपये प्रति किमी प्रति यात्री की जगह 1.45 रूपये प्रति यात्री प्रति किमी तक होगा। इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रूपये प्रति किमी की जगह 1.60 रूपये यात्री प्रति किमी होगा।
रोडवेज के प्रवक्ता अजीत सिंह ने किराए में कमी का लाभ प्रतिदिन करीब 10 हजार यात्री उठाएंगे, राज्य में कुल 700 एसी बसें संचालित होती हैं। यह निर्णय शीतकालीन मौसम तक लागू रहेगा। पिछले साल 16 दिसंबर को भी रोडवेज बसों के किराए में कमी की गई थी।
Free Ration Scheme
बदलते मौसम को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों के लिए एक अहम बदलाव किया है जिसका फायदा प्रदेश वासी उठा कर ठंड में बचाव कर सकेंगे साथ ही सेहत का भी ध्यान रख सकेंगे। बताते चले कि अगले माह होने वाले वितरण में राशन कार्ड धारकों को मोटे अनाज में ज्वार व बाजरा भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड पर बाजरा मिलेगा, पात्र गृहस्थी कार्ड पर ज्वार दिया जाएगा। इसके साथ ही चावल व गेहूं भी मिलेगा। जिले में 794539 परिवार राशनकार्ड धारक हैं। इनमें अंत्योदय राशन कार्डों की संख्या 63148 है। पात्र गृहस्थी कार्ड 731391 हैं। इनको 1383 दुकानों से राशन मिलता है।
जानें कब से कितना मिलेगा राशन
अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन मिलता है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया जाता है। उनको चावल व गेंहू मिलता है। अगले माह जनवरी में उनको ज्वार व बाजरा भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 17 किलोग्राम गेहूं, 13 किलोग्राम चावल, पांच किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 2.30 किलोग्राम गेहूं, 1.70 किलोग्राम चावल व एक किलोग्राम ज्वार दिया जाएगा।
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind