झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड का मुद्दा हुआ तेज, जानें पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रिया
अग्निकांड दिल दहला देने वाला हादसा शुक्रवार देर शाम को हुआ था जिसमें आग की चपेट में आने से 10 बच्चों की झुलस की मौत हो गई
Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में झांसी मेडिकल कॉलेज की अग्निकांड घटना ने सभी की रूह कपां दी हैं। यह अग्निकांड दिल दहला देने वाला हादसा शुक्रवार देर शाम को हुआ था जिसमें आग की चपेट में आने से 10 बच्चों की झुलस की मौत हो गई। वहीं हादसा के बाद अग्निशमन दल और राहत-बचाव टीम द्वारा काफी बच्चों को बचाया गया था जिसके बाद झुलसे बच्चों का उपचार भी जारी है और जो गंभीर रूप से घायल हैं उनकी सूचना एकत्र की जा रही हैं।
यूपी सीएम ने जारी किए निर्देश
वहीं मेडिकल कॉलेज के अग्निकांड घटना को लेकर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी आये थे, इसके साथ ही झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कि बचाव कार्य जारी है, वहीं एक आधिकारिक ने बयान में कहा- मुख्यमंत्री ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू (NICU) में हुए हादसे के मद्देनजर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सकों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
सपा ने सरकार को घेरा
वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद सुबह उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना का डिप्टी सीएम ने जायजा लिया था। वहीं उनके कॉलेज आने से पहले सड़क पर चूना लगाया था, जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।
वहीं सरकार को घेरते हुए सपा ने सड़क पर चूना डालते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है,और पोस्ट में लिखा- झांसी में मासूम जिंदा जलकर मर गए ,मौका मुआयना करने आ रहे निकम्मे निर्लज्ज बेशर्म और महाभ्रष्टाचारी के स्वागत अभिनंदन के लिए सड़क पर चूना डाला जा रहा है,रेड कार्पेट भी बिछेगी बेशर्म के लिए ? ऐसे बेशर्मों से जनता ऊब चुकी है और धक्के मारकर यूपी की सत्ता से बाहर फेंकने का मन बना चुकी है।
विपक्ष के तंज का डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
विपक्ष के तंज पर आपत्ति जताते हुए झांसी के अस्पताल में उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण से पहले सड़कों पर चूना छिड़का गया, जिस पर आपत्ति जताते हुए उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को चूना छिड़कने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सड़कों पर चूना डाले जाने के मामले पर जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए कहा गया है, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-जिन लोगों ने चूना डालने आदि जैसा कृत्य किया है वो स्वीकार योग्य नहीं है। डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी झांसी को ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं, बता दें झांसी हादसे की जानकारी मिलते ही ब्रजेश पाठक आधी रात को ही झांसी रवाना हो गए थे।
ब्रजेश पाठक ने की पूछताछ
वहीं इतनी बड़ी घटना अचानक कैसे हुई जब इसके बारे में झांसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट सचिन मोहर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने से हादसा हुआ है, उन्होंने यह भी बताया कि एनआईसीयू (NICU) वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे और अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई, हमने जितनी कोशिश की जा सकती थी सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला, फिर भी 10 बच्चों की मौत हो गई।
वहीं राज्य सरकार ने शनिवार को मृतकों के माता-पिता को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
पीएम मोदी ने बच्चों की मौत पर दुख किया व्यक्त
वहीं अग्निकांड को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा- "हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है, इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।"
अखिलेश यादव ने की मांग
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को 'एक्स' पर कहा- ''झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है, सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि'' यादव ने इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की हैं।
मायावती ने किया पोस्ट
वहीं, बसपा अध्यक्ष मायावती ने 'एक्स' पर कहा- ''झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक है, ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव, फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करें।''
यूपी सीएम ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर कहा, "उन (पीड़ित)बच्चों के लिए जांच की व्यवस्था की जा सके इसकी व्यवस्था में हम देर रात्रि से ही लगे हुए थे... 10 बच्चों की वहां दुखद मृत्यु हुई है। शेष बच्चे सुरक्षित हैं। वहां पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम, प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम सभी को सुरक्षित निकालने में सफल रही लेकिन मेरी संवेदना उन सभी परिजनों के प्रति है जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है..."
हादसे पर सामने आई डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- “नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा। अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी, तीसरा, मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है...”
-
Tags :
- desh
- politics
- Crime
- The Voice Of Hind