TheVoiceOfHind

ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: 12 राशियों को तत्वों में जानें


12 राशियों को चार तत्वों में बाटा गया है, पांचवां तत्व आकाश व्यापक है जिसमें यह चारों समाहित होते है।


ज्योतिष  ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह आज ज्ञान में वृद्धि के ज्योतिष ज्ञान आज का विषय है 12 राशियों को तत्वों में जानना और उनकी उपयोगिता क्या-क्या होती हैं।

the voice of hind- ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: 12 राशियों को तत्वों में जानें

12 राशियों को तत्वों में जानें

आज के ज्योतिष ज्ञान में 12 राशियों को तत्वों में जानें उनकी उपयोगिता क्या-क्या होती हैं। आपको बतादें कि 12 राशियों को चार तत्वों  में बाटा गया है, पांचवां तत्व आकाश व्यापक है जिसमें यह चारों समाहित होते है। इसलिए तत्वों से रोग जाना जाता है और उसका निदान होता हैं। 

Read More: रेलवे शुरू करने वाला है 7 स्टार गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन, जानें खासियत

  • जल तत्व की कमी में ग्लूकोज दिया जाता हैं।
  • अग्नि तत्व की कमी में गर्मी दिया जाता हैं।
  • पृथ्वी तत्व की कमी में औषधि दिया जाता हैं।
  • वायु तत्व की कमी में ऑक्सीजन दिया जाता हैं।
  • आकाश तत्व की कमी में  मंत्रों को कम्पन करना और उससे ऊर्जा उत्पन्न करना। इसके साथ ही रत्नों से ऊर्जा लेना लिया जाता हैं।
the voice of hind- ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: 12 राशियों को तत्वों में जानें

तत्व और उनकी राशियां

  • अग्नि तत्व मेष राशि, सिंह राशि, धनु राशि 
  • पृथ्वी तत्व वृष राशि, कन्या राशि, मकर राशि 
  • वायु तत्व मिथुन राशि, तुला राशि, कुंभ राशि 
  • जल तत्व कर्क राशि, वृश्चिक राशि, मीन राशि
  1. अग्नि तत्व की राशियां तीव्रता उष्णता देती हैं।
  2. पृथ्वी तत्व की राशियां स्थिरता भौतिकता देती है।
  3. वायु तत्व में कल्पना विचार विवेक देती हैं।
  4. जल तत्व में सरलता भावुकता देती हैं।
the voice of hind- ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: 12 राशियों को तत्वों में जानें

राशियों में तीन स्वभाव चार स्थिर द्विस्वभाव

  1. चर में क्रियाशीलता स्थिर में स्थिरता दृढ़ता वस्तुस्थितवादी तथा द्विस्वभाव राशियों में चर स्थिर का मिश्रित गुण होता हैं।
  2. वायु तत्व वाले अधिकतर बौद्धिक लेखक समाज सुधारक संत होते है।
  3. पृथ्वी तत्व वाले भौतिकवादी दुनियादारी प्रैक्टिकल व्यापारी अर्थ प्रधान कूटनीतिज्ञ होते है।
  4. अग्नि तत्व वाले विजेता शासक आध्यात्मिक होते है।
  5. जल तत्व वाले महात्मा महापुरुष शासक वृश्चिक राशि  में वैज्ञानिक डाक्टर इंजीनियर सैनिक होते है।
  6. मीन राशि  में कलाकार संगीतज्ञ कवि महात्मा अधिकतर होते है।
  7. इसी तरह ऋषियों ने ज्योतिष को मानव शरीर में देखा और बताया है।

NOTE:-

गुरु कृपा से हमें जो जानकारी मिल रही है उसको आप तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं। इच्छुक लोगों को जो ज्ञान पिपासु है उनका स्वागत है रहस्यमय ज्ञान में जनवरी 2025 से ज्योतिष क्लास चलेगी... नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ.

हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें