TheVoiceOfHind

बिलकिस बानो पर फिल्म बना रही कंगना, बोली- स्क्रिप्ट तैयार है, मगर...


बिलकिस बानो फिल्म को लेकर कंगना ने जहां चुप्पी तोड़ी वहीं ट्वीट में OTT को लेकर भी खुलासा करते हुए कहा- ‘मैं वह कहानी बनाना चाहती हूं, मेरे पास स्क्रिप्ट तैयार है,...


Bilkis Bano : बिलकिस बानो रेप केस का मामला आप सभी ने सुना होगा जब गुजरात में 2002 में दंगा हुआ था उस दौरान बिलकिस के परिवार पर दंगो की भीड़ ने हमला कर दिया था, और उसी भीड़ ने बिलकिस बानो के साथ रेप किया था आपको बतादें कि तब बिलकिस बानो 5 महीने की गर्भवती थीं। दरिदंगी यहीं नहीं रूकी थी, भीड़ ने फिर उनके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या भी कर दी थी, जिसमें बाकी 6 सदस्य वहां से भाग गए थे।
इस रेप और मर्डर केस के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और कोर्ट के रिहाई के आदेश को रद्द करते हुए उन सभी 11 दोषियों को फिर से जेल भेजने का आदेश सुना दिया हैं वहीं अब इस पूरे मामले को विस्तार से आप सभी फिल्म के माध्यम से देख सके और जान सके इसके लिए अब इस फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्शन देते हुए खुलासा किया है कि वह इस मुद्दे पर फिल्म बना रही हैं।

फिल्म को लेकर कंगना ने किया खुलासा 

आपको बतादें कि बिलकिस बानो रेप मामले में कोर्ट के फैसला आ जाने के बाद कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन देते हुए X के माध्यम से यूजर को जवाब देते हुए अपने पोस्ट में बताया कि दरअसल, एक एक्स यूजर ने कंगना रनौत कहा कि वह जो चाहता था कि वह बिलकिस बानो पर फिल्म बनाएं। इस पर कंगना ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से ऐसी फिल्म बनाना चाहती थीं और तीन साल से इस पर शोध और काम कर रही थीं।
बिलकिस बानो केस: सुप्रीम कोर्ट में गुजरात और केंद्र सरकार का यू टर्न, 9 मई  को अगली सुनवाई - Bilkis Bano case Gujarat government Central government  supreme court ntc - AajTak
इसके साथ ही कंगना ने एक यूजर के सवालों का जवाब देते हुए कहा- ओटीटी दुनिया को लेकर एक हैरान करने वाली बात का भी खुलासा किया है। कंगना रनौत ने कहा- किसी भी शीर्ष स्टूडियो और ओटीटी प्लेटफॉर्म से समर्थन की कमी के कारण वह फिल्म बनाने में असमर्थ हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह केस पर फिल्म बनानी चाहती हैं और तीन सालों से वह इस मुद्दे की स्क्रिप्ट पर काम भी कर रही हैं।
OTT प्लेटफॉर्म क्या है और यह कैसे काम करता है - rajsevak.com

ओटीटी की दुनिया पर कंगना का वार

बिलकिस बानो फिल्म को लेकर कंगना ने जहां चुप्पी तोड़ी वहीं ट्वीट में OTT को लेकर भी खुलासा करते हुए कहा- ‘मैं वह कहानी बनाना चाहती हूं, मेरे पास स्क्रिप्ट तैयार है, मैंने उस पर तीन साल तक शोध किया और काम किया। लेकिन नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और अन्य स्टूडियो ने मुझे लिखा कि उनके पास स्पष्ट दिशानिर्देश हैं कि वे ऐसा नहीं कर सकती हैं। राजनीति से प्रेरित फ़िल्में कहा जाता है। हालांकि जियोसिनेमा ने कहा कि हम कंगना के साथ काम नहीं करते क्योंकि वह बीजेपी का समर्थन करती हैं और ज़ी विलय के दौर से गुजर रहा है। मेरे पास क्या विकल्प हैं?’ 
Kangana Ranaut Tweets, she is working on Bilkis Bano story; slams OTT  platforms | बिलकिस बानो की कहानी पर काम कर रहीं कंगना रनोट: बोलीं- तीन साल  से रिसर्च कर रही हूं,
आपको बतादे कि कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, जिन्हें 'आयरन लेडी' भी कहा जाता है। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बनीं रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के बाद कंगना बतौर फिल्ममेकर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने जा रही हैं। आने वाले समय में बतौर डायरेक्टर और एक्ट्रेस उनकी फिल्म इंमरजेंसी रिलीज होने वाली है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें