कन्नौज रेलवे हादसे से दहला दिल, 40 से अधिक मजदूर दबे
वहीं खबर के अनुसार अभी तक 23 मजदूरों को निकाला जा चुका हैं। फिलहाल घटना स्थल पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा हैं।
Kannauj Railway Accident: यूपी के कन्नौज से आज यानी की शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने सभी के होश उड़ा दिए है क्योंकि हादसे में 40 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई है। वहीं खबर के अनुसार अभी तक 23 मजदूरों को निकाला जा चुका हैं। फिलहाल घटना स्थल पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा हैं।
जानें घटना को लेकर पूरी जानकारी
यूपी के कन्नौज जिले में हादसा रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत अचानक गिर जाने से हुआ हैं। जिसमें अभी तक 40 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, वहीं खबरों की मानें तो 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है। जिनमें 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है और बाकी दबे हुये मजदूरों को निकालने के लिये लखनऊ से एसडीआरएफ बुलाई गयी। फिलहाल घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बताते चले कि कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत की स्लैब शनिवार को अचानक गिर गई, वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मौके पर मौजूद होने के कारण बचाव अभियान जारी है।
वहीं हादसे को लेकर बीजेपी नेता मंत्री असीम अरुण ने कहा - रेस्क्यू अभियान जारी है, जल्द ही सभी दबे हुये मजदूर बाहर निकाले जाएंगे। मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
कानपुर कमिश्नर ने बताया हादसे का हाल
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कानपुर कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन कानपुर जोन के आईजी जोगेंद्र कुमार ने हादसे स्थल का जायजा लिया है। हादसे को लेकर कमिश्नर ने बताया की अभी तक 23 मजदूर रेस्क्यू ऑपरेशन में घायल अवस्था में अलग अस्पताल भेजे गए है। फिलहाल मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 घंटे से ज्यादा का समय अभी लग सकता है।
NDRF की टीम आ रही है, 5 घायल को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया है। 5 घायल की हालत नाजुक है। बताते चले रेस्क्यू ऑपरेशन 3 घंटे से ज्यादा समय से चल रहा है। मलबे को हटाने के लिए मशीनों के साथ-साथ मानव श्रम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं रेलवे से जुड़ा हादसा होने के कारण इस हादसे की जांच कराई जाएगी, और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे दंड भी दिया जाएगा।
Read More: दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को आया ब्रेन स्ट्रोक, हालत गंभीर
घायलों को दी जाएगी राशि
इसके साथ ही घटना स्थल पर रेलवे और राज्य सरकार की टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, वहीं इस घटना में कम घायल मजदूरों को 5 हजार रुपए और गंभीर घायल मजदूरों को 50 हजार रुपए की Ex-Gratia राशि दी जाएगी साथ ही हादसे में जो भी घायल हुए उन सभी का इलाज सरकार की ओर से निशुल्क कराया जा रहा है। इसके साथ ही घटना का जायजा लेने मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा और उनकी पूरी टीम घटना स्थल पर शीघ्र पहुंचने वाली है।
वहीं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले में अधिकारियों को निर्देश देते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने को कहा है।
घटना पर आई विपक्ष की प्रतिक्रिया
वहीं जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना को लेकर सपा पार्टी के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया एक्स से देते हुए लिखा- " कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग गिरने से क़ई मजदूरों के निधन की सूचना बेहद दुःखद है। भाजपा राज में बनने वाली इमारतों के टिकने की कोई गारंटी नहीं होती। हर काम में भ्रष्टाचार को भाजपा ने अपनी पहचान बना ली है। यह भ्रष्टाचार और लापरवाही से अनेक बार क़ई लोगों के जान की दुश्मन साबित हो चुकी है। आखिर ऐसी लापरवाहियां जनता की जान कब तक लेती रहेंगी?"
इसके साथ ही सपा ने एक्स में लिखा- “कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय के लेंटर गिरने से हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना, हृदयविदारक। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाए सरकार।”
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind