लोकसभा चुनाव : समाजवादी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, मैदान में उतारे 16 उम्मीदवार...
लोकसभा चुनाव को लेकर जमकर तैयारियां चल रही है, वहीं सभी लोग चुनाव जितने के लिए अपने अपने मुकाबले और उम्मीदावारों के साथ मैदान में उतर चुके है...
लोकसभा चुनाव 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर जमकर तैयारियां चल रही है, वहीं सभी लोग चुनाव जितने के लिए अपने अपने मुकाबले और उम्मीदावारों के साथ मैदान में उतर चुके है, ऐसे में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी कर दी है, बतादें कि सपा पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर उपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। जिसमें से सपा पार्टी ने डिंपल यादव को मैनपुरी से टिकट दिया है फिलहाल अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
देखें सपा के उम्मीदवार
जैसा कि सभी जानते है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी, सपा, कांग्रेस, सुभासपा सभी पार्टियां तैयारी में जूटी है जिससे कि लोकसभा की जीत हासिल कर सकें ऐसे समाजवादी पार्टी ने चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें मैनपुरी से डिंपल यादव को प्रत्याशी के रूप में उतारा है, लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
जो बीते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा छोड़कर वे सपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें कटेहरी विधानसभा सीट से टिकट दिया था। वे चुनाव जीतकर विधायक भी बने। विधायक रहते अब सपा ने उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी अधिकृत तौर पर घोषित किया है। बसपा सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके लालजी टांडा सीट से भी विधायक रह चुके हैं। वहीं संभव से शफीकुर्रहमान वर्क और बदायू से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा गया है। समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से काजल निषाद, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा और उन्नाव से अनु टंडन को उम्मीदवार बनाया है।
देखें सपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट -
- संभल से शफिकुर्ररहमान बर्क
- फिरोजबाद से अक्षय यादव
- मैनपुरी से डिंपल यादव
- एटा से देवेश शाक्य
- बंदायू से धर्मेंद्र यादव,
- खीरी से उत्कर्ष वर्मा
- धौरहरा से आनंद भदौरिया
- उन्नाव से अन्नु टंडन
- लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा
- फर्रुखाबाद से डॉ नवल किशोर शाक्य
- अकबरपुर से राजाराम पाल
- बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल
- फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
- अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा
- बस्ती राम प्रसाद चौधरी
- गोरखपुर से काजल निषाद को सपा ने प्रत्याशी बनाया है।
इंडिया गठबंधन को लेकर सपा कि राय
समाजवादी पार्टी पहली लिस्ट जारी होने से यह तो साफ नजर आ रहा है कि सपा पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही है। अभी कुछ दिन पहले ही पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा था कि "उत्तर प्रदेश में 'INDIA' में सीट बंटवारे को लेकर सहमति गई है। लोकसभा की 11 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि सपा को बड़ा दिल दिखाना चाहिए। सूत्रों की माने तो कांग्रेस 20 सीटों की मांग कर रही है।"
वहीं पिछड़ों, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) सरकार का नारा बुलंद करने वाली सपा अगड़ों को भी जोड़ने की मुहिम शुरू करने जा रही है। समाजवादियों की रणनीति है कि पीडीए को उनके अधिकार दिलाएंगे, पर किसी का भी साथ लेने से कोई परहेज नहीं है। यही वजह है कि क्षत्रिय, ब्राह्मण, वैश्य और कायस्थ समाज के बीच पैठ बढ़ाने की योजना पर भी पार्टी काम कर रही है।
2019 लोकसभा चुनाव पर एक नजर
वहीं 2019 लोकसभा चुनाव पर अगर एक नजर डाले तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बंपर सीटें जीतकर अपना परचम लहराया था। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी की 80 सीटों में से 62 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, वहीं समाजवादी की बात करें तो सपा के खाते में महज पांच सीटें आईं थी। इसके अलावा बसपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस को महज एक सीट मिली थी, जबकि दो सीटों पर अपना दल ने जीत हासिल की थी।