उत्तर प्रदेश

मौलवी बोल रहे राम-राम, बीजेपी का विकास, कांग्रेस की बांटने की राजनीति का पर्दाफाश- सीएम योगी

Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दौरा कर रहे है, जहां बीते दिन सीएम जम्मू में थे तो वहीं आज शनिवार को योगी आदित्यनाथ हरियाणा के फरीदाबाद में चुनावी दौरे पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे का भी जिक्र किया इसके साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

मौलवी बोल रहे राम-राम

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जितनी भी समस्याएं है वो सब कांग्रेस की वजह से हैं, वहीं बीजेपी हर समस्या का समाधान हैं। इसके साथ ही सीएम ने जम्मू-कश्मीर के चुनावी दौरे का जिक्र करते हुए कहा जब वो अंदर गए तो एक सख्स ने उन्हें राम-राम कहा इतने पर जब मैने देखा तो राम-राम कहने वाला एक मौलवी था जिसके मुंह से राम-राम सुनकर वो हैरान रह गए। 

सीएम ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 खत्म होने का ये प्रभाव दिख रहा है कि जो लोग भारत को कोसते थे वो दिन अब दूर नहीं जब वहीं लोग सड़कों पर हरे रामा…हरे कृष्णा करते हुए निकलते नजर आएंगे। इसलिए ही भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है।

कांग्रेस पर सीएम ने जमकर साधा निशाना

बताते चले कि हरियाणा के फरिदाबाद में दौरे के दौरान सीएम ने विरोधी दलों पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस, इनेलो और आम पार्टी विकास नहीं चाहती हैं, क्योंकि अगर विकास हुआ तो उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी और उनकी बांटने की राजनीति खत्म हो जाएगी।

इसके साथ ही अनु्च्छेद 370 का जिक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस देश में आंतकवाद की समस्या देती है, ऐसे में क्या कांग्रेस के रहते कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट सकता था क्या…क्योंकि देश से आंतकवाद की जड़ें अनुच्छेद 370 थी, जिसे मोदी जी ने समाप्त कर दी यानी की अब आतंकवाद समाप्त और आतंकवाद समाप्त का मतलब वर्तमान सुरक्षित और बेहतर भविष्य के लिए उठाया गया कदम हैं। इसलिए कहने आया हूं कि बीजेपी वर्तमान को तो सुरक्षित कर ही रही है और भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है।” कांग्रेस जिस समस्या का समाधान 65 सालों नहीं कर पाई वो 2019 में मोदी सरकार ने कर दिया और अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार आप सबके सामने हैं।

हरियाणा में विकास यात्रा की शुरूआत

बीजेपी के 10 वर्ष के अंदर हरियाणा ने विकास की नई यात्रा शुरू की जिसमें छह लेन, आठ लेन की सड़क, मेट्रो, हर घर नल योजना, आईआईटी, एम्स, आईआईएम के मधायम से हरियाणा को निवेश के बेहतरीन डेज्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाई।” वहीं कांग्रेस सरकार हरियाणा का शोषण कर रही थी, हरियाणा के विकास में रोड़े अटका रहा था। 

माफिया कांग्रेस सागिर्द थे, लूट खसोट थी। वहीं मोदी जी ने सबका साथ और सबके विकास की बात की… इसके साथ ही 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया साथ ही गरीबों को पांच लाख के आय़ुष्मान योजना का लाभ, 12 करोड़ लोगों को शौचालय। चार करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ को उज्ज्वला योजना का कनेक्शन मोदी जी के कार्यकाल में दिया गया है।”

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *