TheVoiceOfHind

MICROSOFT का सर्वर हुआ डाउन, दुनियाभर में काम हुआ ठप


जिसका सबसे ज्यादा असर एयरलाइन्स से लेकर मेट्रो ट्रेन, बैंक, शेयर मार्केट, ऑनलाइन पेमेंट सेवा पर असर पड़ा। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने सर्वर डाउन होने की बात मानी है।


Microsoft Server Down: MICROSOFT सर्वर क्रैश पर बहुत बड़ी खबर से दुनियाभर में शुक्रवार दोपहर से हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं जब माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस Azure में दिक्कत आई तो कई सेवाएं बाधित हो गईं। जिसका सबसे ज्यादा असर एयरलाइन्स से लेकर मेट्रो ट्रेन, बैंक, शेयर मार्केट, ऑनलाइन पेमेंट सेवा पर असर पड़ा। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने सर्वर डाउन होने की बात मानी है।

the voice of hind- MICROSOFT का सर्वर हुआ डाउन, दुनियाभर में काम हुआ ठप

दुनियाभर में काम हुआ ठप

MICROSOFT में आई एक तकनीकी खराबी का असर भारत से लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, इंग्लैंड, हांगकांग तक पड़ा हैं। इसके साथ ही इसकी खराबी के चलते स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग भी नहीं हो पा रही हैं। इसके साथ ही सर्वर डाउन होने से दुनियाभर के एयरपोर्ट पर लंबी लाइनें लग चुकी है, वहीं अलग-अलग एयरलाइन्स की सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल और लेट हो चुकी है और कई जरूर काम ठप पड़े है।

जानें क्या बोले माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने सर्वर में खराबी की बात मानी है। सॉफ्टवेयर कंपनी का कहना है कि उसके एक्सपर्ट समस्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती जांच के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि कॉन्फिग्रेशन बदलाव की वजह से यह समस्या आई है। यही कारण है कि Microsoft 365 यूजर्स तमाम ऐप्स और सर्विसेस को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। वैसे किसी भी सर्वर के डाउन होने के कई कारण हो सकते हैं।

सर्वर डाउन होने की यह हो सकती संभावना

Hardware Failures: हार्ड ड्राइव, बिजली आपूर्ति और मेमोरी मॉड्यूल जैसे महत्वपूर्ण हार्डवेयर की विफलता के कारण सर्वर डाउन होने का करण हो सकता है।

Software Glitches: ऑपरेटिंग सिस्टम या सर्वर पर चल रहे सॉफ्टवेयर में त्रुटि आने या उनके क्रैश होने से सर्वर डाउन होने की संभावना होती हैं।

Network Issues: सर्वर और क्लाइंट के बीच एक नेटवर्क काम करता है। इसके फेल होने से भी सेवाओं पर असर पड़ता है।

Power Outages: कई बार ग्रिड की विफलता या रख रखाव कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने से सर्वर शटडाउन की स्थिति बनती है।

Excessive Traffic or Load: सर्वर पर क्षमता से अधिक लोड पड़ता है या क्षमता से अधिक डेटा प्राप्त होता है, तो भी सर्वर डाउन हो सकता है।

the voice of hind- MICROSOFT का सर्वर हुआ डाउन, दुनियाभर में काम हुआ ठप

Microsoft Crowdstrike Crash: जानें कौन सी सेवाएं हुई बाधित

  • माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने का असर मारुति सुजुकी की फैक्ट्री पर भी देखने को मिला है।
  • एयरलाइन्स- एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स भी प्रभावित हो गई हैं। टिकट बुकिंग बंद हुई।
  • कई देशों के शेयर बाजार में इसका असर पड़ा। जिसके चलते कई देशों में स्टॉक मार्केट हुए बंद।
  • मेट्रो ट्रेन -  मेट्रो रेल सेवा भी बंद हो गई है।
  • आईटी कंपनियों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 
  • बैंक- कई बैंकों की एटीएम सेवाएं प्रभावित हुई।
  • स्टॉक एक्सचेंज
  • ऑनलाइन पेमेंट
  • सुपरमार्केट
  • कई हॉस्पिटल में भी सिस्टम बंद हु्ए।
  • होटल
  • ऑफिस
  • इमरजेंसी सेवा
  • ऑनलाइन पेमेंट पर भी असर पड़ा।
  • मीडिया हाउस
  • कॉर्पोरेट हाउस
  • फैक्टियों में भी मशीनें नहीं चल रहीं हैं।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें