मुंबई पुलिस को मिली PM मोदी को मारने की धमकी, जांच शुरू
वहीं मैसेज की डिटेल निकालने पर मिली जानकारी में पता चला कि यह मैसेज अजमेर, राजस्थान में रजिस्टर्ड एक नंबर से भेजा गया था
PM Modi Death Threat: सलमान खान को जान से धमकी काफी लम्बे से मिलने के सिलसिलों के बीच मुंबई पुलिस को एक और धमकी भरा मैसेज मिला है जिसमें PM मोदी को निशाना बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई हैं। वहीं मैसेज की डिटेल निकालने पर मिली जानकारी में पता चला कि यह मैसेज अजमेर, राजस्थान में रजिस्टर्ड एक नंबर से भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस टीम को तुरंत संदिग्ध को पकड़ने के लिए भेजा गया। इसके साथ ही, सलमान खान को भी बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है।
Read More: यूपी के शादी में सख्स लगा रहा था रोटी में थूक, पुलिस ने लिया एक्शन
जानें धमकी भरे मैसेज की सच्चाई
आपको बतादें कि आज 7 दिसंबर यानी की शनिवार को मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी दी गई है। वहीं मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप संदेश में दो ISI एजेंट्स का जिक्र किया गया था और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए एक बम धमाका करने की योजना का जिक्र था। ऐसे में जांचकर्ताओं का मानना है कि मैसेज भेजने वाला व्यक्ति मानसिक तौर से अस्थिर हो सकता है या शराब के प्रभाव में हो सकता है, हालांकि इस मामले की और जांच जारी है। फिलहाल इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। बताते चले कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को पहले भी कई झूठे धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं।
पहले भी पीएम को मिली थी धमकी
इससे पहले 27 नवंबर को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके पीएम मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। कॉल का पता पश्चिमी उपनगरों के अंबोली से लगाया गया और इसके बाद मामला दर्ज किया गया। मुंबई पुलिस की एक टीम ने महिला कॉलर का पता लगाया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। जांच के बाद महिला मानसिक रूप से अस्थिर पाई गई और कॉल को 'शरारत' के तौर पर पाया गया। अधिकारी ने बताया कि महिला का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind