NDA vs INDIA: जानें क्या है INDIA और NDA के पीछे का रहस्य...
लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की इसी पर रणनीति बनाने के लिए इन दलों द्वारा बंगलूरू में दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई। इस जमावड़े की सबसे बड़ी हाइलाइट गठबंधन का नया नाम 'INDIA' रहा। आपको बता दे कि गठबंधन को नाम के रूप में नई पहचान दशकों पुराने 'यूपीए' की जगह मिली है।
NDA vs INDIA: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बस अब कुछ महीने ही रह गए हैं, वहीं अगर चुनाव की तैयारियों को लेकर बात की जाएं तो पक्ष और विपक्ष दोनों दल अपने-अपने दाव खेलने में जूट गये हैं। वहीं देखा जाए तो चुनाव से पहले ही बीजेपी का परचम देश-विदेश में पीएम लहरा ही रहे थे जिसकी तारीफ आज देश-विदेश के जुबान बनी हुई हैं।
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो विपक्ष पार्टी भाजपा नीत NDA को चुनौती देने के लिए चुनाव से पहले देश के 26 विपक्षी दलों ने चुनौती देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसको लेकर कई मीटिंग भी हुई वहीं हाल ही में मुबंई में हुई विपक्ष की मीटिग में कई बड़े नेताओं ने पीएम को पीएम पद से हटाने को लेकर संकल्प भी लिया हैं।
आईये जानते हैं क्या हैं INDIA
लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की इसी पर रणनीति बनाने के लिए इन दलों द्वारा बंगलूरू में दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई। इस जमावड़े की सबसे बड़ी हाइलाइट गठबंधन का नया नाम 'INDIA' रहा। आपको बता दे कि गठबंधन को नाम के रूप में नई पहचान दशकों पुराने 'यूपीए' की जगह मिली है।
आखिर गठबंधन का नाम 'यूपीए' से 'इंडिया' कैसे हुआ?
जून में पटना बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने संकेत दिया था कि समूह के लिए एक नया नाम सामने आने की संभावना है। वहीं मिली जानकारी की माने तो, 'देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन' या पीडीए नाम पर विचार किया जा रहा था।
जानें विपक्षी दलों के नया गठबंधन क्या है?
बंगलूरू में हुई बैठक में विपक्षी दलों के महागठबंधन को नया नाम मिल गया। इसे अब INDIA यानी (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के नाम से जाना जाएगा। जिसको हिंदी में इसे भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन नाम दिया गया है। जिसको लेकर देश के 26 दलों के नेता ने इस नाम पर सहमति बना चुके हैं।
वहीं नाम को लेकर आयोजित बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक कॉन्फ्रेस मीटिंग में कहा, 'हर कोई गठबंधन के लिए एक नाम रखने पर सहमत हुआ है। पहले हमें यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) कहा जाता था। अब हमें भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) कहा जाएगा।'
INDIA को लेकर विपक्षी दलों का बयान?
बता दे कि विपक्ष के महागठबंधन के नाम पर भी मुहर लगी, तो अलग-अलग दलों ने इसको लेकर प्रतिक्रिया भी दी।
कांग्रेस नेता माणिक टैगोर ने ट्वीट करते हुए लिखा- "जीतेगा इंडिया"।
टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट किया- 'चक दे इंडिया'।
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा- "हम सभी INDIA के लिए लड़ रहे हैं, हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है, इसलिए हम साथ आए हैं"।
यूपी की पार्टी आरएलडी ने कहा-" हमारा INDIA जीतेगा"।
INDIA नाम पर बीजेपी ने क्या कहा?
विपक्षी दलों के गठबंधन के नए नाम 'INDIA' पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कटाक्ष किया। उन्होंने दावा किया कि अंग्रेजों ने देश का नाम ‘इंडिया’ रखा था। हमें औपनिवेशिक विरासतों से राष्ट्र को मुक्त करने के लिए लड़ना चाहिए।