TheVoiceOfHind

पीएम जन-धन योजना के करीब 10 करोड़ खाते हुए निष्क्रिय, जानें कैसे करें एक्टिव...


आपको बतादें कि (PM Jan Dhan Yojana) प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए 51 करोड़ से अधिक खाते में लगभग 2 करोड़ से अधिक की राशि जमा है। ऐसे में अगर किसी खाता धारक का खाता निष्क्रिय हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस तरह के खाते को दोबारा से चालू करने के लिए खाता धारक को केवाईसी लगा कर दोबारा से खाता चालू कर सकते हैं। बताते चले जनधन खाते के तहत खाताधारकों को एक RuPay डेबिट कार्ड भी मिलता है। इस खाते को आप किसी भी बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं। इसके लिए खाता धारक को केवल आधार कार्ड की कॉपी, एक ग्राहक की फोटो और केवाईसी के लिए सुविधा अनुसार ID की जरूरत पड़ेगी।


PM Jan Dhan Yojana : देश को आर्थिक मजबूती देने के लिए और देश की जनता की गरीबी दूर करने के लिए केंद्र सरकार देश की गरीब वर्गो के लिए कई तरह की योजानाएं लाती रहती हैं, ऐसे में देश की जनता की भलाई के लिए और आर्थिक गरीबी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) केन्द्र सरकार लाई थी आपको बताते चले यह एक ऐसी योजना है, जिसे खास तौर पर कमजोर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लाया गया था। 

Jan Dhan Yojana - wakt ki awaz

वित्त राज्य मंत्री ने खाते की दी जानकारी

वहीं (PM Jan Dhan Yojana) प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Karad) ने पीएम जनधन योजना के आंकड़े पेश की थी जिसे पेश करते हुए भागवत कराड ने कहा- "देशभर में इस योजना के तहत कुल 51.11 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं, इसमें से 10 करोड़ ऐसे खाते हैं, जिनमें पिछले कुछ सालों में किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है। जिसके चलते ऐसे खाते निष्क्रिय हो गए हैं।

wakt ki awaz

संसद में उठा करोड़ो का मुद्दा

आपको बताते चले कि हाल ही में संसद में पीएम जनधन योजना और खाते के बारे में अहम जानकारी दी गई थी जिसको लेकर सरकार ने बताया है कि इस स्कीम के तहत देशभर में कुल 51.11 करोड़ से अधिक खाते खोले गए, लेकिन उनमें से 10 करोड़ से अधिक खाते निष्क्रिय हैं, ऐसे में निष्क्रिय खातों की संख्या कुल अकाउंट्स के 20 फीसदी के बराबर हो गई है। कुल निष्क्रिय बैंक अकाउंट में लगभग आधे महिलाओं के हैं।

wakt ki awaz

पीएम जनधन खाते से सरकार था क्या मकसद 

आपको बताते दे कि जनधन योजना के पीछे सरकार का अहम मकसद था जिसे देश के दूर-दराज और ग्रामीण इलाके के लोगों को भी बैंक की सेवाओं से जोड़ा जा सके और इस स्कीम के माध्यम से ग्रामीण और आर्थिक गरीब लोग Zero बैलेस का खाता खुलवा सके, जिससे सरकार द्वारा दी जा रही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभार्थियों के खाते तक पैसे पहुंचाने में इस स्कीम से अहम भूमिका निभाई जा रही थी। लेकिन उनमें से 10 करोड़ से अधिक खाते निष्क्रिय हैं, ऐसे में निष्क्रिय खातों की संख्या कुल अकाउंट्स के 20 फीसदी के बराबर हो गई है।

pm jan dhan yojana - wak ki awaz

जानें क्यों खाते हुए निष्क्रिय?

1 - Zero बैलेस के खाते निष्क्रिय होने के पीछे भी वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने पीएम जनधन खाते के निष्क्रिय होने के पीछे कई कारण बताए हैं। 

2 - इसमें खाताधारकों का कोई सीधा संबंध नहीं है।

3 - कई बार लंबे वक्त तक खाते में किसी तरह का लेनदेन न होने की स्थिति में वह निष्क्रिय हो जाता है।

4 - आरबीआई के नियमों के मुताबिक अगर किसी खाते में दो साल से अधिक वक्त तक कोई लेनदेन नहीं होता है तो ऐसे अकाउंट खुद से निष्क्रिय यानी इनएक्टिव हो जाता है। वित्त राज्य मंत्री की मानें तो निष्क्रिय पीएम जनधन खाते की संख्या को कम करने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं।

 Jan Dhan Account - wakt ki awaz

पीएम जनधन योजना के निष्क्रिय खाते को कैसे करें चालू

आपको बतादें कि (PM Jan Dhan Yojana) प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए 51 करोड़ से अधिक खाते में लगभग 2 करोड़ से अधिक की राशि जमा है। ऐसे में अगर किसी खाता धारक का खाता निष्क्रिय हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस तरह के खाते को दोबारा से चालू करने के लिए खाता धारक को केवाईसी लगा कर दोबारा से खाता चालू कर सकते हैं। बताते चले जनधन खाते के तहत खाताधारकों को एक RuPay डेबिट कार्ड भी मिलता है। इस खाते को आप किसी भी बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं। इसके लिए खाता धारक को केवल आधार कार्ड की कॉपी, एक ग्राहक की फोटो और केवाईसी के लिए सुविधा अनुसार ID की जरूरत पड़ेगी।

PM Jan Dhan Yojana - wakt ki awaz

मोदी सरकार की जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) काफी लोकप्रिय है। गरीबों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ देने के लिए साल 2014 में इसकी शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत कई खास तरह की सुविधाएं मिलती हैं। कोई भी गरीब अपनी आर्थिक मजबूती के लिए इसमें अपना खाता खुलवा सकता है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें