TheVoiceOfHind

NHAI: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस नियम से टोल टैक्स हो सकता है अब फ्री...


आपको बतादें कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नियम के तहत ढाई साल पहले मई 2021 में एक नियम लाई थी, जिसकी मदद से अब टोल टैक्स फ्री हो सकता है, बताते चले NHAI का मकसद था कि टोल पर कोई भी वाहन 10 सेकेंड से ज्यादा ना रुके, और अगर इससे ज्यादा वक्त टोल टैक्स पर लगता है तो वाहन मालिक बिना टोल टैक्स दिए वहां से जा सकता है। वहीं नियमों के अनुसार, अगर टोल प्लाजा पर ज्यादा भीड़ है, उस हालात में भीग वेटिंग टाइम किसी भी वाहन का 10 सेकेंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए।


NHAI: सफर करना सभी को पसंद है मगर सफर के दौरान कई नियम होते है वो हर किसी को पता नहीं होत है, मगर ये रूल, नियम का हर किसी को पता होना बेहद ही जरूरी होता है इसकी सहायता से किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान NHAI के रूल पता रहेंगे, आज हम आपको अपने इस लेख में NHAI के नियम कानून बताएंगे जिससे आपका टोल टैक्स भी फ्री हो जाएगा।

Toll Plaza: wakt ki awaz

NHAI के नए और जरूरी नियम

आपको बतादें कि लगभग ढाई साल पहले ही NHAI ने कुछ नियम बनाये थे, जिसको फॉलो करने से यात्री का टोल टैक्स फ्री हो जाएगा। बतादे कि NHAI के नियम के तहत अगर किसी भी वाहन का वेटिंग टाइम 10 सेकेंड से अधिक हुआ तो उसका टोल टैक्स फ्री हो जाएगा। साथ ही NHAI से जूड़े पूरा नियम आप भी ठीक से जान लीजिए।

Toll Tax: wakt ki awaz

वाहन से लंबा सफर करना आज की भागदौड़ दुनिया में आम सी बात है जिसके चलते हमें अक्सर कई टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है। साथ ही यहां हर किसी वाहन को टोल टैक्स देना पड़ता है, यह टोल टैक्स दूरी और वाहन पर निर्भर करता है कि कितना टैक्स आपको देना पड़ेगा। इसके साथ ही टोल पर लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारें ना लगें इसके लिए सरकार ने फास्ट-टैग सिस्टम शुरू कर दिया है, जिसकी मदद से टोल को बिना रुके पार किया जा सकता है और टैक्स भी नगद के मुकाबले कम लगता है, यह बात हर किसी को पता रहती है मगर आपको यह पता है कि टोल टैक्स पूरी तरह फ्री भी हो सकता है। तो आइए जानते हैं कैसे...  

इस नियम से टोल टैक्स होगा फ्री

टोल प्लाजा - wakt ki awaz

आपको बतादें कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नियम के तहत ढाई साल पहले मई 2021 में एक नियम लाई थी, जिसकी मदद से अब टोल टैक्स फ्री हो सकता है, बताते चले NHAI का मकसद था कि टोल पर कोई भी वाहन 10 सेकेंड से ज्यादा ना रुके, और अगर इससे ज्यादा वक्त टोल टैक्स पर लगता है तो वाहन मालिक बिना टोल टैक्स दिए वहां से जा सकता है। वहीं नियमों के अनुसार, अगर टोल प्लाजा पर ज्यादा भीड़ है, उस हालात में भीग वेटिंग टाइम किसी भी वाहन का 10 सेकेंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

फास्ट टैग के फायदे

Fastag toll tax - wakt ki awaz

बतादे कि टोल प्लाजा पर टैक्स नगद देने की बजाए फास्ट टैग (Fashtag) पर सस्ता पड़ता है। जिसे सरकार द्वारा फास्ट टैग (Fashtag) को अब अनिवार्य कर दिया गया है। जिसका मकसद वेटिंग टाइम को कम करना और फ्यूल की बर्बादी को रोकना है। वहीं, अगर यह जानना हो कि टोल टैक्स किस तरह चार्ज किया जाता है तो यह सड़क की दूरी, बनावट, वाहनों के आकार आदि पर निर्भर करता है। वैसे, एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की दूरी 60 किलोमीटर होती है।

जानिए क्या कहता है NHAI का नियम

NHAI - wakt ki awaz

मई 2021 के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्गों यानी नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर अगर वाहनों की 100 मीटर से अधिक लंबी कतार होगी तो वाहनों को टोल बूथ के 100 मीटर के दायरे में कतार आने तक बिना टोल चुकाए गुजरने दिया जाएगा। NHAI के नियम के अनुसार, हर टोल बूथ से 100 मीटर के डिस्टेंस पर पीली पट्टी बनी होनी चाहिए। यदि किसी टोल पर फिर भी 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन है। बिना टोल दिए वाहन आगे बढ़ सकेंगे। बता दें कि फरवरी 2021 से टोल पर 100 प्रतिशत कैशलेस लेन देन को लागू कर दिया गया है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें